BJP नेता की हत्या में शामिल बदमाशों से स्पेशल सेल का एनकाउंटर, दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1677853

BJP नेता की हत्या में शामिल बदमाशों से स्पेशल सेल का एनकाउंटर, दो आरोपी गिरफ्तार

Surender Matiala Murder Case: दिल्ली के बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला 15 मई, 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीजेपी नेता की हत्या में शामिल शूटरों से स्पेशल सेल का एनकाउंटर हो गया है. 

BJP नेता की हत्या में शामिल बदमाशों से स्पेशल सेल का एनकाउंटर, दो आरोपी गिरफ्तार

Surender Matiala Murder Case: दिल्ली के बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला 15 मई, 2023 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हाल ही में खबर सामने आई है कि बीजेपी नेता की हत्या में शामिल शूटरों से स्पेशल सेल का एनकाउंटर हो गया है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में बदमाशों और पुलिस में फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुई है.

रोहिणी के जापानी पार्क के पास बदमाशों के पहुंचने की सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने ट्रैप तैयार कर बदमाशों को पकड़ा लिया. दोनों बदमाश सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल थे. इन बदमाशों का संबंध कपिल सांगवान उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है.

ये भी पढ़ेंः BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

जानें, क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि 15 मई रात 8 बजे के करीब दिल्ली में कुछ अज्ञात बदमाशों ने द्वारका जिला के मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष थे और 2017 में काउंसलर उम्मीदवार भी रह चुके थे.

इस मामले द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन अपनी छानबीन के बाद जानकारी देते हुए बताया था कि सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुरेंद्र मटियाला को उस वक्त गोली मारी गई जब वो अपने ऑफिस में थे. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश हाथ में हेलमेट लिए ऑफिस में शामिल हो गए और इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी. बदमाशों ने तकरीबन 8-10 राउंड फायरिंग की, जिसमें से 4 गोलियां सुरेंद्र को लगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के इस मॉल में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद फरार बदमाश

इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. सुरेंद्र मटियाला के चचेरे भाई और चश्मदीद राम सिंह के मुताबिक जिस वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त ऑफिस के अंदर कुल 4 लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि राम सिंह और अन्य दो लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे जबकि सुरेंद्र मटियाला टीवी देख रहे थे.

उन्होंने आगे बताया कि ऑफिस के अंदर दो लोग दाखिल हुए, जिन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जब तक कुछ समझ पाते तब तक सुरेंद्र मटियाला को गोली लग चुकी थी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(इनपुटः असाइमेंट)

Trending news