Aftab Narco Test update: अंबेडकर अस्पताल में 1 घंटे 50 मिनट तक आफताब का नार्को टेस्ट किया गया, जिसमें उसने सभी सवालों के इंग्लिश में जवाब दिए. साथ ही कई सवालों के दौरान चुप रहा.
Trending Photos
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया गया. अफताब को 8 बजकर 40 मिनट के करीब अंबेडकर अस्पताल लाया गया. जहां 9 बजे उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया और 10 बजे से टेस्ट की प्रकिया शुरू हुई, जो लगभग 2 घंटे तक चली.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case में Polygraph और Narco के बाद हो सकती है आफताब की Brain Mapping
Narco Test के दौरान कब क्या हुआ-
-सुबह 8 बजकर 40 मिनट के करीब आफताब को अंबेडकर अस्पताल लाया गया.
-अस्पताल लाने के बाद थोड़े समय के लिए आफताब को शांत किया गया.
-नार्को टेस्ट के पहले आफताब का ब्लड प्रेशर, प्लस रेट, हार्ट बीट और बॉडी टेम्परेचर चेक किया गया.
-सब कुछ सामान्य रहने के बाद आफताब को Consent Form पढ़ने के लिए दिया गया.
-Consent Form पर नार्को टेस्ट करने वाली टीम के नाम भी लिखे हुए होते हैं.
-नार्को टेस्ट करने वाली टीम ने आफताब को Consent Form पढ़ने लिए कहा.
-आफताब ने Consent Form पढ़ने के बाद उसपर साइन किया.
-आफताब के फार्म साइन करने के बाद Narco Test शुरू किया गया.
-FSL के एक्सपर्ट्स की टीम ने कैमरे से नार्को टेस्ट की रिकॉर्डिंग शुरू की.
-आफताब को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया.
-एनस्थीसिया का इंजेक्शन लगाने के बाद सबसे पहले उसका असर आंखों और जुबान पर नजर आया.
-एनेस्थीसिया का इंजेक्शन शरीर के CNS यानी Central Nerves System को सब्कॉन्शियस करता है.
-यह सारी प्रोसेस अम्बेडकर अस्पताल की OT में की गई.
-नार्को टेस्ट के दौरान OT में एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, FSL के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी.
-एक्सपर्ट की टीम द्वारा ही आफताब से सवाल पूछे गए, एक OT अटेंडेंट और FSL के 2 फोटो एक्सपर्ट्स ने सारी रिकॉर्डिंग की.
-आफताब ने सवालों के जवाब इंग्लिश में दिए और कई सवालों के जवाब में चुप रहा. टीम के सवाल दोहराने पर उसने सवालों के जवाब दिए.
-1 घंटे 50 मिनट तक आफताब का नार्को टेस्ट चला.
-टेस्ट के बाद आफताब को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
-आफताब को साइकोलॉजिकल थेरेपी से Normal किया जाएगा.
- पूरी तरह सामान्य होने के बाद आफताब को तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा.