Trending Photos
Gurugram News: उत्तर प्रदेश के शामली एनकाउंटर मामले में बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए STF मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
शामली में सोमवार को बदमाशों के साथ मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को तीन गोलियां लगी थी. उन्हें घायल अवस्था में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मंगलवार को लगभग सुबह 4 बजे भर्ती कराया गया था. शरीर में तीन गोलियां लगने के बाद उनका काफी खून बह गया था. इसके बाद से उनकी लगातार हालत गंभीर बनी हुई थी.
डॉ आदर्श चौधरी की टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी और मंगलवार को एक सर्जरी भी हुई थी. डॉक्टर का यही कहना था कि गोली लगने के बाद उनके शरीर से काफी खून बह गया. इसके बाद इलाज के दौरान भी वह रिकवर नहीं कर पा रहे थे. फिलहाल इंस्पेक्टर सुनील कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बता दें कि सोमवार को देर रात STF मेरठ और बदमाशों के बीच 30 मिनट तक गोलीबारी चली, जिसमें 40 से ज्यादा राउंड गोलियां चली. इसमें पुलिस ने मुकीम काला और कग्गा गैंग के चार बदमाशों को मार गिराया था. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज के घटनास्थल तो सील कर दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Input: देवेंद्र भारद्वाज