Haryana News: हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर रविवार को झज्जर गए. यहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन किया. देखा जाए तो पिछले साल पुलिस कमिश्नरी बनाए जाने के बाद से यह पुलिसिंग के नजरिए से नया मोड़ है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर रविवार को झज्जर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का शुभरांभ किया. पिछले साल मार्च में झज्जर को पुलिस कमिश्नरी बनाए जाने के बाद से यह क्षेत्र पुलिसिंग के दृष्टिकोण से एक नया मोड़ ले चुका है. डीजीपी कपूर ने बताया कि झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही क्षेत्रों में पुलिस कमिश्नरी के बनने से अपराध पर काबू पाने में मदद मिली है. पुलिस कमिश्नरी द्वारा अपराध कंट्रोल के लिए अच्छा प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षा महसूस कर रहे हैं.
सुरक्षा के नजरिए से किया जा रहा काम
डीजीपी कपूर ने इस अवसर पर नेशनल हाइवे 44 पर लगाए गए अत्याधुनिक कैमरों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कैमरे हाइवे पर वाहन चालकों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी. कैमरे से न केवल ट्रैफिक वायलेंस करने वालों पर नजर रखी जाएगी, बल्कि चोरी या अन्य अपराधों में लिप्त गाड़ियों की पहचान भी की जा सकेगी. हरियाणा पुलिस ने इस हाइवे पर 19 जगहों पर इन कैमरों को स्थापित किया है, जिससे यातायात कंट्रोल और अपराध रोकने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में फिर गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, जानें अगले 7 दिन का वेदर
लोग रहेंगे सुरक्षित
DGP शत्रुजीत कपूर के साथ इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन, जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया, डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक सहारण, डीसीपी मयंक मिश्रा, डीसीपी लोगेश कुमार, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. यह कदम पुलिस की स्मार्ट और तकनीकी दृष्टिकोण से काम करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, जो झज्जर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को मजबूत करेगा.
Input- Sumit Tharan