गोल्ड, LPG, दवाइयों के दाम सहित आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानें कैसे डालेंगे आपकी जेब पर असर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1634920

गोल्ड, LPG, दवाइयों के दाम सहित आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानें कैसे डालेंगे आपकी जेब पर असर

New Financial Year: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही गोल्ड, LPG, दवाइयों को दाम में बढ़ोत्तरी के साथ कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. 

गोल्ड, LPG, दवाइयों के दाम सहित आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानें कैसे डालेंगे आपकी जेब पर असर

New Financial Year: आज 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2023-24 (New Financial Year) की शुरुआत हुई है, जिसके साथ कई नियमों में भी बदलाव आया है. इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी देखने को मिलेगा. आज से सुनार केवल हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण ही बेंच सकेंगे, वहीं आज से नई इनकम टैक्स रिजीम (Income Tax) के नए स्लैब लागू हो गए हैं. इसके अलावा आज से पेनकिलर्स, ऐंटीबायोटिक्स सहित कई दवाइयां भी महंगी हो गई हैं.

आज से हुए ये बड़े बदलाव

1. कमर्शियल LPG के दाम
हर महीने की पहली तारीख को  पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं, जिसमें कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है. वहीं रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2. नया टैक्स रिजीम 
नए वित्त वर्ष (New Financial Year) की शुरुआत के साथ ही अब इनकम टैक्सपेयर्स को नया टैक्स रिजीम मिल जाएगा. इसमें रिबेट की लिमिट 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. साथ ही 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल, अब 7.5 लाख तक की सलाना सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

3. एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा
1 अप्रैल से देश के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर 10 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया है. साथ ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी टोल टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया गया है.

4. सिर्फ हॉलमार्क वाले आभूषणों की बिक्री
आज से सोने की बिक्री में हॉलमार्किंग जरूरी हो गई है. बिना हॉलमार्किंग के सुनार सोना नहीं बेच पाएंगे.सोने पर 6 अंकों का  हॉलमार्क कोड होगा, जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहते हैं.

5. दवाइयां महंगी
आज से पेनकिलर्स, ऐंटी-इन्फेक्टिव्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी हो गई है, सरकार की तरफ से कीमतों को बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है. दवाओं की कीमत होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी.

6. महिला सम्मान स्कीम 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 7.5% ब्याज दर के साथ महिला सम्मान स्कीम लॉन्च की है, जिसमें महिलाएं 2 साल में 2 लाख रुपये जमा कर सकती हैं. इससे महिलाओं को 2 साल में 32 हजार रुपये का फायदा होगा. आज से इस योजना की शुरुआत हो गई है.

7. सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में ज्यादा निवेश
नए वित्त वर्ष के साथ ही अब सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में भी अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे. किए जा सकते थे. इस योजना में सालाना 8% ब्याज मिल रहा था.  

8. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बंद 
60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 1 अप्रैल से बंद हो गई है. इस योजना में एकमुश्त राशि जमा करके आप पेंशन का इंतजाम कर सकते थे. इस योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी.