Delhi News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किराड़ी से BJP प्रत्याशी बजरंग शुक्ला, करोलबाग से दुष्यंत गौतम और जनकपुरी से आशीष सूद के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने यूपी के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर जुबानी हमला बोला.
केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की दुर्गति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की दुर्गति करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल नाम का जीव है. दिल्ली में सड़कों, सीवर, स्वच्छता और पेयजल की स्थिति बदतर हो चुकी है. वहां के हालात बहुत खराब हैं. पता नहीं चल रहा कि यहां सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.
सीएम योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सुबह होते ही सोशल मीडिया पर झूठ पोस्ट, झूठे बयान देना शुरू कर देते हैं. AAP और उसके नेता झूठ बोलने का एटीएम हैं. उन्होंने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ये लोग विकास के बारे में सोचते तो 10 वर्ष में दिल्ली बदल गई होती, लेकिन इन्होंने लोगों ने दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है.
अरविंद केजरीवाल भाषणों में यूपी की चर्चा करते हैं, लेकिन उन्हें जानना चाहिए कि लोग यूपी को अब मॉडल के रूप में देख रहे हैं. दिल्ली में ओखला औद्यगिक क्षेत्र हैं, लेकिन 10 साल में यहां उद्योग न के बराबर लगे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के न्यू ओखला के रूप में नोएडा की तस्वीर सभी के सामने है. दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद की सड़कों में जमीन-आसमान का अंतर नजर आ रहा है.
वहीं यूपी के सीएम ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है. अब वह देश और जनता को भी धोखा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में दिल्ली में हुए दंगे और शाहीन बाग के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल थे.
योगी ने आगे कहा कि दिल्ली में बिजली की दरें उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक हैं. यूपी में 24 घंटे बिजली मिलती है, जबकि दिल्ली में बिजली महंगी होने के बावजूद कटौती अधिक है.
सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर भत्ते और मानदेय में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंजाब की महिलाओं से वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं किया. इसके अलावा, उन्होंने तुष्टिकरण की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया. उन्होंने बताया कि जब इन लोगों ने जबर्दस्ती की तो यूपी सरकार ने बुलडोजर भेजकर सरकारी जमीन खाली करवाई और घुसपैठियों को बेदखल कर दिया.