मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्की बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में 25 से 27 जनवरी तक तापमान में फिर कमी दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक दर्ज किया जाने का अनुमान है.
वहीं शुक्रवार के दिन आसमान में बादलों को डेरा रहेगा. इस दौरान बूंदाबांदी की भी संभावना है. इसके बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोक्ष की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
25 जनवरी से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान कोहरा परेशान कर सकता है. लेकिन बारिश पड़ने की कोई उम्मीद नहीं है.