Haryana News: हरियाणा के यमूनानगर में समाजसेवी रोशन लाल कंबोज ने नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.
Trending Photos
Yamuna Nagar News: यमुनानगर के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी रोशन लाल कंबोज ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों को बधाई दी. कंबोज ने कहा कि नेताजी का योगदान भारतीय इतिहास में अमिट रहेगा. उनकी देशभक्ति, साहस और प्रसिद्ध नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
रोशन लाल कंबोज ने कही ये बात
कंबोज ने नेताजी की विचारधारा को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया और कहा कि हमारे समाज को उनकी तरह समर्पित और निडर युवाओं की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा आज हर घर में सुभाष चंद्र बोस जैसे बेटे पैदा होने चाहिए, जो अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी जीने और मरने का जज्बा रखते हों. सुभाष चंद्र बोस के बलिदान को नमन करते हुए रोशन लाल कंबोज ने यह संदेश दिया कि अगर हम नेताजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलें तो भारत को एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में 25000 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर के भाई को गोली से उड़ाया था
उज्जवल भविष्य की नींव और मजबूत हो सकती है
उनका मानना था कि यदि देशवासी उनके आदर्शों को अपनाएं, तो भारत के उज्जवल भविष्य की नींव और मजबूत हो सकती है. कंबोज ने इस अवसर पर सभी से नेताजी के संघर्ष और बलिदान को याद करने की अपील की और कहा कि उनकी प्रेरणा से हम अपने देश की सेवा और विकास के लिए समर्पित हो सकते हैं. नेता जी सुभाष चंद्र बोस को हर घर में याद किया जाता है. आज की जनरेशन को उनसे सिखना चाहिए.
Input- KULWANT SINGH