Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 8, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
Trending Photos
Republic Day 2023 Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में इन दिनों गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी आतंकी हमले से बचने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. हाल ही में DMRC की तरफ से भी ट्वीट करके जांच में लगने वाले अतिरिक्त समय की जानकारी दी गई है. साथ ही लोगों से आवाजाही में अतिरिक्त समय लेकर चलने की बात भी कही गई है.
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी जिसके लिए कर्तव्य पथ के आस पास की इमारतों को 22 जनवरी की शाम से 23 जनवरी की दोपहर तक के लिए बंद रखा जाएगा. वहीं 18, 20 और 21 जनवरी को परेड रिहर्सल की वजह से कर्तव्य पथ पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
Traffic Advisory
In view of #RepublicDay Parade rehearsals on Jan 18th, 20th and 21st, traffic restrictions will be effective on Kartavyapath from 10:15 AM to 12:30 PM.
Commuters are requested to avoid the mentioned routes and plan their journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/LhXNxkHbAN
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 17, 2023
26 जनवरी की तैयारियों की वजह से ये इमारतें रहेंगी बंद
26 जनवरी की तैयारियों की चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वायु भवन, कश्मीर हाउस, नेशनल म्यूजियम, विज्ञान भवन, विदेश मंत्रालय, डीआरडीओ भवन, साउथ ब्लॉक, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन सहित 72 इमारतों को Anti Sabotage checking के बाद बंद रखा जाएगा. वहीं 26 जनवरी के दिन एट होम फंक्शन के लिए 20 इमारतों को शाम 7 बजकर 30 मिनट तक बंद रखा जाएगा.