Republic Day 2023: गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें पुलिस एडवाइजरी
Advertisement

Republic Day 2023: गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें पुलिस एडवाइजरी

Republic Day 2023: राजधानी में भारी वाहनों पर रोक होने के कारण वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. सुरक्षा दृष्टि से गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. 

Republic Day 2023: गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, जानें पुलिस एडवाइजरी

देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2023) के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम शहर में 22 जनवरी को रात 9 से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक और 25 जनवरी रात 9 बजे से लेकर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. गुरुग्राम पुलिस सभी भारी वाहन चालकों से अनुरोध करती है.

राजधानी में भारी वाहनों पर रोक होने के कारण वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. सुरक्षा दृष्टि से गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. NH-48 के माध्यम से जयपुर से दिल्ली की तरफ आने वाले बाहरी वाहन पचगांव से केएमपी हाईवे का प्रयोग करें. सुरक्षा व सुगम यातायात संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहोल बॉर्डर व कापड़ीवास चौक पर जाम होने की परिस्थितियों में बिलासपुर, KMP, फरुखनर, हिमगिरी चौक, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक, उद्योग विहार, खेड़की दौला टोल प्लाजा से यातायात के वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए है.

ये भी पढ़ेंः Rojgar Mela 2023: डेढ़ सौ से ज्यादा युवाओं को सरकारी विभागों में दिया गया रोजगार, मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

गुरुग्राम पुलिस ने सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्टरों से निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Trending news