Haryana News: रामकुमार गौतम बोले, अगले चुनाव में इस पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1949503

Haryana News: रामकुमार गौतम बोले, अगले चुनाव में इस पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा

JJP MLA: जननायक जनता पार्टी के विधायक ने हरियाणा में ई टेंडरिंग और परिवार पहचान पत्र से जुड़े फैसले को अगले चुनाव में बीजेपी के लिए घातक बताया. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन काम हो जाने की वजह से विधायकों की पूछ नहीं होने की बात भी कही. 

Haryana News: रामकुमार गौतम बोले, अगले चुनाव में इस पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा

Ram Kumar Gautam: जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामकुमार गौतम ने हरियाणा के सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नायब सैनी को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने से बीजेपी को बड़ा फायदा होगा. साथ ही जाटों के लिए एक बार फिर रामकुमार गौतम के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अनेक जाट दिग्गज मुख्यमंत्री बन चुके हैं, जिनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला, बंसीलाल आदि शामिल हैं. विधायक ने कहा कि आज वर्तमान सरकार में जाट समुदाय के पास अधिकतम विभाग हैं, लेकिन वह सिर्फ अपना जाति का सीएम चाहता है. जाट समुदाय के बच्चे खेल नौकरी समेत हर फील्ड में बहुत फायदा उठा रहे हैं.

धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाना था गलत 
जेजेपी विधायक ने कहा कि बीजेपी ने ओमप्रकाश धनखड़ को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाकर अच्छा फैसला नहीं किया था. बीजेपी ने 75 पर का नारा दिया था इसलिए 40 सीटें आ गईं वरना उनकी 20 सीट भी नहीं आतीं. हालांकि उन्होंने कहा कि नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने गरीबों को इज्जत दी है. नायब सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले हरियाणा में बीजेपी की चुनावी हालत खराब थी, लेकिन अब इसमें सुधार होने वाला है. चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा.

इस सरकार में विधायकों की कोई पूछ नहीं
रामकुमार गौतम ने कहा कि ई-टेंडरिंग, परिवार पहचान पत्र पोर्टल जैसे सरकार के कई काम अगले चुनाव में इसके लिए घातक साबित होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में विधायकों की कोई पूछ नहीं है. सारे काम ऑनलाइन होते हैं. जॉब भी मेरिट के आधार पर मिलती हैं. सारे ठेके ई टेंडरिंग के जरिये दिए जा रहे हैं. MLA सरकार से असंतुष्ट हैं.

आज पिछड़ चुका है ब्राह्मण समाज 
जेजेपी  विधायक कि खट्टर सरकार में अच्छे काम भी हुए हैं, लेकिन पहले की सरकारों में विधायकों के काम होते थे. विधायक रामकुमार गौतम ने चार उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण समाज पिछड़ चुका है. पिछली सरकार ने भी ब्राह्मण समाज के लिए कुछ नहीं किया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कम से काम उन समुदायों के काम तो करने चाहिए थे, जिन्होंने वोट दिए हैं. मेरिट का क्या होगा, ज्यादातर ब्राह्मण और बैकवर्ड क्लास में बीजेपी को पिछले चुनाव में वोट दिए थे.

जेजेपी के लिए कह दी थी ये बात 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह रहे हैं कि ब्राह्मण समुदाय से मुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री की पावर क्या होती है. अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़ देंगे तो कांग्रेस जीरो हो जाएगी. रामकुमार गौतम ने कहा, अगले चुनाव में जननायक जनता पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं होगा. राजकुमार सैनी पर भी विधायक गौतम ने निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी एक मजबूत नेता है, लेकिन उन्हें राजनीतिक समझ नहीं है. वे सभी जातियों के नेता नहीं बन पाए. जब तक वह जाटों को साथ नहीं लेंगे, तब तक वह मुकाबला नहीं कर सकते. 

मुख्यमंत्री किसी की सलाह नहीं मांगते 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कई बार मिलता हूं, लेकिन वह किसी की सलाह नहीं मानते. वह कहते हैं कि पोर्टल ही जॉब देगा, पोर्टल ही ट्रांसफर करेगा और आज कार्यकर्ताओं के बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं. नारनौद के विधायक ने पराली को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण और पराली को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है लेकिन पंजाब सरकार न सुप्रीम कोर्ट को मानती है और न ही उसके आदेशों को.एसवाईएल के मुद्दे पर हम देख चुके हैं कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानी.

इनपुट: विजय राणा