Arvind Kejriwal Security: चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई, क्या है बीजेपी और आप की रणनीति? जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614418

Arvind Kejriwal Security: चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई, क्या है बीजेपी और आप की रणनीति? जानें वजह

Arvind Kejriwal Security: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. पार्टी ने आप की तरह कई नई योजनाओं की घोषणा की है, जो लोगों को लुभाने के लिए बनाई गई हैं. इस बार बीजेपी का ध्यान खास तौर पर मध्यम वर्ग और दिल्ली के व्यापारियों को अपने पक्ष में करने पर है.

Arvind Kejriwal Security: चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई, क्या है बीजेपी और आप की रणनीति? जानें वजह

Arvind Kejriwal Security News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और राजनीतिक सरगर्मियां हर दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला चर्चा का विषय बन गया है. पंजाब पुलिस के जवान जो अब तक केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात थे, उन्हें वापस बुला लिया गया है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव यादव ने पटियाला में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम समय-समय पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को मिलने वाली धमकियों की सूचना संबंधित एजेंसियों को देते हैं. इस बार चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा जिम्मेदारी पूरी तरह से दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है. हालांकि, हम दिल्ली पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे और आवश्यक सूचनाएं साझा करेंगे.

चुनावी प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीतियों को तेज कर दिया है. आम आदमी पार्टी जहां अपनी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जुटी है, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अपनी रैलियों और जनसभाओं के जरिए आप पर लगातार हमला बोल रही है. आप के प्रचार अभियान को मजबूत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. आप के करीबी सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान के नेतृत्व में 300 नेताओं की एक टीम दिल्ली में तैनात की गई है. इस टीम में पंजाब के कैबिनेट मंत्री, विधायक और विभिन्न निगमों के अध्यक्ष शामिल हैं. इन नेताओं को दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में आप के पक्ष में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीजेपी का पलटवार
वहीं, बीजेपी ने आप पर पलटवार करते हुए दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. बीजेपी ने भी आप की तर्ज पर कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की है. पार्टी का फोकस इस बार मध्यम वर्ग और दिल्ली के व्यापारियों पर है.

सुरक्षा मुद्दे पर गरमाई राजनीति
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में हुए बदलाव ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है. आप ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह फैसला राजनीति से प्रेरित है और चुनाव के दौरान केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश है. दूसरी ओर बीजेपी का दावा है कि यह चुनाव आयोग द्वारा तय की गई प्रक्रिया का हिस्सा है. दिल्ली की राजनीति में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि सुरक्षा और प्रचार अभियान के इस समीकरण में जनता का भरोसा किस पार्टी के पक्ष में झुकेगा.

ये भी पढ़िए-  Delhi Election 2025 : ओखला सीट पर कड़ा मुकाबला, वोटों का बंटवारा बना बड़ा मुद्दा