Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन ही मिलेगा ट्रिपल डोज, ये 6 टीमें होंगी आमने-सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1383845

Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन ही मिलेगा ट्रिपल डोज, ये 6 टीमें होंगी आमने-सामने

PKL 2022: शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर से Pro Kabaddi League का 9वां सीजन शुरू होने जा रहा है. आज इस सीजन के तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली केसी और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा.

 

Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन ही मिलेगा ट्रिपल डोज, ये 6 टीमें होंगी आमने-सामने

Pro Kabaddi League 2022: आज से प्रो कबड्डी लीग 2022 का सीजन 9 शुरू होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मैच आज यानी 7 अक्टूबर को खेला जाना है. इस सीजन के पहले 41 मुकाबले बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: PKL 2022: कल से शुरू होगा ले पंगा, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी, कहां-कहां होंगे कबड्डी के मैच

DEL vs MUM
बता दें कि आज 3 मैच होंगे. इनमें सबसे पहला मैच दिल्ली केसी और यू मुंबा (DEL vs MUM) के बीच खेला जाना है. दिल्ली पिछले सीजन की विजेता टीम है. वहीं U Mumba पिछली बार प्ले ऑफ में भी नहीं पहुंची थी. इसी कारण उन्होंने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. उनकी नजर भी PKL 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी. यह मैच आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा.

BLR vs TEL
वहीं आज का दूसरा मैच बेंगलुरू बुल्स (Bengaluru Bulls) और तेलुगू टाइटन्स (Telugu Titans) के बीच खेला जाना है. यह मैच 7 अक्टूबर को शाम 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन में बेंगलुरू बुल्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं तेलुगू टाइटन्स पिछले सीजन में आखिरी पोजीशन में रही.

JAI vs UP
वहीं आज का तीसरा मुकाबला यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला जाना है. इनका मैच आज यानी 7 अक्टटूबर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. बैंगलोर के श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन में यूपी योद्धाज ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Trending news