बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमला और इस्कॉन टेंपल को तोड़े जाने के विरोध में आज पूरे विश्व के 108 इस्कॉन टेंपल के अंदर प्रार्थना सभा रखी गई है. आज इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन टेंपल में प्रार्थना सभा रखा गई.
Trending Photos
Bangladesh Iskcon: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमला और इस्कॉन टेंपल को तोड़े जाने के विरोध में आज पूरे विश्व के 108 इस्कॉन टेंपल के अंदर प्रार्थना सभा रखी गई है. आज इसी कड़ी में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन टेंपल में प्रार्थना सभा रखा गई. इस दौरान इस्कॉन टेंपल के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमला हो रहा है हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. इस्कॉन मंदिर के पुजारी को कैद में रखा जा रहा है. प्रभु कृष्णा उन्हें सद्बुद्धि दे इसलिए आज पूरे विश्व में इस्कॉन मंदिर के अंदर प्रार्थना सभा रखी गई है.
वही बांग्लादेश में हो रहे लगातार हिंदुओं पर हमले और अब हिंदू मंदिरों को भी तोड़े जाने का विरोध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत कहा कि बांग्लादेश में हमारे अल्पसंख्यक हिंदू भाई खतरे में है. उन पर लगातार अत्याचार और हमला किया जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. भारत सरकार को इस पर कड़े फैसले लेने होंगे और जिस प्रकार से इजरायल ने फिलीस्तीन पर हमला कर आतंकवाद को समाप्त कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार भारत सरकार को भी बांग्लादेश पर हमला करना चाहिए और अपने हिंदू भाइयों की रक्षा करनी चाहिए. आगे पीठाधीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें; भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की बैठक, वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य नेता मौजूद
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर हमला और मंदिरों को तोड़े जाने का दुख हमें भी है इसलिए आज इस्कॉन टेंपल में प्रार्थना सभा रखी गई है हालांकि इस पर भारत सरकार लगातार अपनी नजर बनाए रखी हुई है और जल्दी इन पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि इस दौरान इस्कॉन टेंपल पर पहुंचने वाले लोगों ने कहा कि हमारा बांग्लादेश सरकार से निवेदन है कि हमारे हिंदू भाइयों पर अब अत्याचार बंद करें. हम सब मिलजुल कर रहने वाले लोग हैं. लगातार हिंदू मंदिर और इस्कॉन को तोड़ा जा रहा है इसका हमें बेहद दुख है. भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से बात करें और हिंदुओं की रक्षा पर कड़े कदम उठाए.
Input: HARI KISHOR SAH