डिग्रियां सिर्फ होती हैं पढ़ाई के खर्च की रसीद, पीएम की शिक्षा को लेकर एलजी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
Advertisement

डिग्रियां सिर्फ होती हैं पढ़ाई के खर्च की रसीद, पीएम की शिक्षा को लेकर एलजी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Delhi LG : विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. शिक्षा वही है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाता है. कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं.

डिग्रियां सिर्फ होती हैं पढ़ाई के खर्च की रसीद, पीएम की शिक्षा को लेकर एलजी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की शिक्षा को लेकर इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में जुबानी तकरार चल रही है. समय-समय पर आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा के स्तर पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. हाल ही में दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से भजि चिठ्ठी में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए.

इस बीच अब इस मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बिना नाम लिए एलजी ने कहा कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित ही रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें : राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को फोन पर मिली धमकी, 50 लाख फिरौती की मांग

दरअसल, जब उपराज्यपाल से सवाल पूछा गया कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है तो वीके सक्सेना ने कहा, हां मैंने भी सुना है कि माननीय ने विधानसभा सभा में कुछ बातें कही हैं.

सक्सेना ने कहा कि अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं. शिक्षा वही है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाता है. इन दिनों जो हमने व्यवहार देखा है, एक बात और प्रूव होती है कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं.

एलजी वीके सक्सेना नालों और यमुना की सफाई के कामों का निरीक्षण करने के लिए वजीराबाद पहुंचे. एलजी ने यमुना तट पर सुर घाट का दौरा किया और देखा कि  यमुना की सफाई को लेकर किस स्तर पर काम चल रहा है.

Trending news