स्वर्गीय चौधरी नफे सिंह नैन की श्रद्धांजलि सभा में गांव दनौदा में पहुंचे कई दिग्गज नेता व सामाजिक संगठन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2049252

स्वर्गीय चौधरी नफे सिंह नैन की श्रद्धांजलि सभा में गांव दनौदा में पहुंचे कई दिग्गज नेता व सामाजिक संगठन

नवीन जय हिंद ने कहा, अपने आप हरियाणा के सुप्रीम कोर्ट थे नफे सिंह नैन. इनके जैसे आदमी हो जाये तो कोर्ट का काम भी कम होता व थानों की भी जरूरत न पड़ती. उन्होंने 36 बिरादरी के लिए समाज हित मे काम किये इसलिए वे सीधा स्वर्ग में गए है. 

 

स्वर्गीय चौधरी नफे सिंह नैन की श्रद्धांजलि सभा में गांव दनौदा में पहुंचे कई दिग्गज नेता व सामाजिक संगठन

हरियाणा में पंचायतों का अपना एक वजूद है जो फैसले थाने, कोर्ट कचहरी में नही हो पाते थे, वो फैसले सर्व जातीय बिनैन खाप महापंचायत के चबुतरे पर सर्व सम्मति से हो जाते है. खाप पंचायतों के भीष्म पितामह और महान शख्सियत चौधरी नफे सिंह नैन 87 वर्ष की आयु में 25 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनकी आत्मा को शान्ति देने के लिए दनोदा गांव में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी.

जींद जिले के दनौदा गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर देश व हरियाणा प्रदेश में खाप पंचायतों के भीष्म पितामह एवं सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन की श्रद्धांजलि सभा रखी गई. सभा में विभिन्न खापों के प्रतिनिधि, सामाजिक गणमान्य लोगों व सभी राजनैतिक दलों के नेता कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा, आप नेता अशोक तंवर,अनुराग ढांडा, नवीन जयहिंद, नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेडा, बीजेपी नेता सुभाष बराला, कैप्टेन अभिमन्यु, किसान नेता गुरनाम चढूनी, लागों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

नवीन जय हिंद ने कहा, अपने आप हरियाणा के सुप्रीम कोर्ट थे नफे सिंह नैन. इनके जैसे आदमी हो जाये तो कोर्ट का काम भी कम होता व थानों की भी जरूरत न पड़ती. उन्होंने 36 बिरादरी के लिए समाज हित मे काम किये इसलिए वे सीधा स्वर्ग में गए है. 

ये भी पढ़ें: Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए बॉलीवुड स्टार्स, लोगों से की ये खास अपील

कांग्रेस पार्टी के सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतों में चौधरी नफे सिंह की बातों में स्पष्टवादिता, न्याय और सच्चाई की अवधारणा के कारण ही उनकी बात को हर वर्ग के लोग मानते थे. यही कारण है कि वो पिछले लगभग 20 साल से प्रधान पद पर बने हुए थे. जब भी कोई राजनीतिक नेता बिनैन खाप के चबूतरे पर आता था तो उनको विशेष रूप से बुलाया जाता था. उनके द्वारा समाजहित के लिए रखी गई मांगों को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री अवश्य पूरा करते थे. विधायक रामनिवास ने इस दौरान अपने संबोधन में बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह के सामाजिक जीवन की सराहना करते हुए समाज को एकजुट करने में उनकी भूमिका का जिक्र किया. 
इनपुट: गुलशन चावला