Noida News: चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी करने के लिए भारतीय खाते कराते थे उपलब्ध, 3 ठग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614114

Noida News: चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी करने के लिए भारतीय खाते कराते थे उपलब्ध, 3 ठग गिरफ्तार

Cyber Crime: हाल ही में नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां 3 बदमाश चीनी लोगों को साइबर अपराध करने के लिए खाते उपलब्ध करवाते थे. STF की टीम ने 3 ठगों को गिरफ्तार किया है.

Noida News: चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी करने के लिए भारतीय खाते कराते थे उपलब्ध, 3 ठग गिरफ्तार

Greater Noida News: चीनी नागरिकों को साइबर अपराध करने के लिए खाते उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को नोएडा एसटीएफ(STF) ने गिरफ्तार किया है. वहीं इनके 5 साथी फरार हैं. STF ने इनके पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट ,5 आधार कार्ड, 4 सिम कार्ड, 5 चेक बुक, 22 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड , 150 रुपए नगद 80 नेपाली करेंसी व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग चीनी नागरिकों को साइबर अपराध और धोखाधड़ी करने के लिए भारतीय बैंको के खाते उपलब्ध करवाते हैं.

ये लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवरत्न सिंह खुराल (गुजरात), तनवीर (बुलंदशहर), और साकिब शेख (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है. उनके 5 दूसरा साथी फरार हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चीनी नागरिकों को भारतीय बैंकों के खातों की जानकारी देते थे, ताकि वे साइबर अपराध करके भारतीय नागरिकों से अवैध धन वसूल सकें.

ये भी पढ़ें- हरिनगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, आप संयोजक बोले-शाह के इशारे पर हो रहा सब कुछ

6 करोड़ करोड़ तक की थी ठगी
एसटीएफ(STF) के SP राजकुमार मिश्रा के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि वे क्रिप्टोकरेंसी और हवाला के जरिए धन का आदान-प्रदान करते थे, जिससे वे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से बचकर लेन-देन कर पाते थे. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे बाईनेन्स एप के जरिए चीनी नागरिकों से क्रिप्टो करेंसी (USDT) प्राप्त करते थे. भारतीय खातों में ट्रांसफर करते थे. इसके बाद चीनी नागरिक इन खातों का उपयोग करके धन को दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. इन आरोपियों ने भारतीय नागरिकों के खातों से धोखाधड़ी करने वाले चीनी नागरिकों के लिए कई बैंक खाता उपलब्ध करवाने की बात मानी है. इससे पहले, इस गिरोह ने गुरुग्राम की एक महिला से भी 6 करोड़ रुपये की ठगी की थी.
 
Input- BHUPESH PRATAP