Traffic Advisory: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2581144

Traffic Advisory: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

New Year Traffic Advisory: नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर से ही शुरू हो जाता है. इसी कारण लोग अपने घरों से बाहर घूमने निकलते है और नए साल का स्वागतर करते हैं. नए साल का जश्न पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जानें कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कहां रूट डायवर्ट किया गया है.  

 

Traffic Advisory: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Noida Traffic Advisory: नोएडा में नए साल का जश्न 31 दिसंबर को दोपहर बाद शुरू हो जाता है. नोएडा और एनसीआर से एक से डेढ़ लाख लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. नए साल के मौके पर नोएडा में कई रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेक्टर-18 और आसपास के स्थानों पर लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. 

31 दिसंबर और 1 जनवरी ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस में डीसीपी लखन यादव ने कहा कि जाम से बचाने के लिए सेक्टर-18 की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इस सेक्टर में अभी कुछ जगह सड़क पर पार्किंग होती है. अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी. सिर्फ बहुमंजिला पार्किंग में ही वाहन खड़े कर सकेंगे. इस पार्किंग में करीब तीन हजार वाहन खड़े हो सकेंगे. 

नए साल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी 
नए साल के स्वागत के मौके पर नोएडा में यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए एक ठोस योजना तैयार की है. यह योजना विशेष रूप से सेक्टर-18 और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लागू की जाएगी. पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से देर रात तक केवल तीन रास्तों से ही लोगों को सेक्टर-18 में प्रवेश दिया जाएगा. बाकी रास्तों से लोग बाहर निकल सकेंगे, जिससे जाम की समस्या को कम किया जा सकेगा. इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब 25 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. ये पुलिसकर्मी न केवल यातायात को नियंत्रित करेंगे, बल्कि लोगों को सही दिशा में मार्गदर्शन भी करेंगे. इससे लोगों को नए साल के जश्न का आनंद लेने में मदद मिलेगी, बिना किसी यातायात की चिंता के.

ये भी पढ़ें: Haryana CET: HPSC भर्ती में आधार अनिवार्य, CET एग्जाम को लेकर सरकार ने लिए दो बड़े फैसले

बहुमंजिला पार्किंग का उपयोग
डीसीपी लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों जैसे जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और अन्य मुख्य बाजारों के आसपास यातायात की स्थिति का सर्वेक्षण किया गया है. लोग अपने वाहनों को सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे. यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि पार्किंग की कमी के कारण यातायात में रुकावट न आए.

नए साल पर ये रास्ते रहेंगे बंद 
नए साल के मौके पर कुछ रास्ते बंद रहेंगे. एचडीएफसी बैंक कट से लोग बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा, रेडिसन होटल तिराहे और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से भी सेक्टर-18 के अंदर जाने की अनुमति होगी. नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की ओर जाने वाले रास्ते को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.

नए साल पर ये रूट रहेंगे डायवर्ट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ता है, तो हाजीपुर चौक व लोटर ब्लू वर्ड तिराहे से वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा. सेक्टर 37 की तरफ से आने वाले वाहन जीआईपी और गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर बनी पार्किंग में जा सकेंगे. 

मॉल पार्किंग की व्यवस्था
सेक्टर-32 मॉल में भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा किया जा सकेगा. जरूरत पड़ने पर, लॉजिक्स तिराहे से सेक्टर 31 और 25 चौक की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह, ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी, जगतफार्म बाजार, अंसल प्लाजा मॉल, और वेनिस मॉल में भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. 

Input: Vijay Kumar

Trending news