Encounter In Noida: क्राइम का कारवां बढ़ता इससे पहले पुलिस ने गोली मारकर 'सिकंदर' को रोका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614240

Encounter In Noida: क्राइम का कारवां बढ़ता इससे पहले पुलिस ने गोली मारकर 'सिकंदर' को रोका

Noida News: एक साल पहले मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर के कहने पर दिल्ली में एक शख्स की ह्त्या की गई थी. वारदात में शामिल एक शूटर को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. पुलिस ने उस पर 25000 हजार का इनाम घोषित किया था.

Encounter In Noida: क्राइम का कारवां बढ़ता इससे पहले पुलिस ने गोली मारकर 'सिकंदर' को रोका

Noida Crime News: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में दादरी रोड स्थित शशी चौक कट पर गुरुवार को पुलिस की 25 हजार के इनामी शूटर से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. सेक्टर 104 में एक साल पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के कहने पर उसने दूसरे गैंगस्टर के भाई को मौत के घात उतार दिया था. 

गुरुवार को नोएडा पुलिस दादरी रोड के शशी चौक कट पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जब पुलिस ने बाइक से आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया. सेक्टर 42 के जंगलों में खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली उसे लग गई, जिसके बाद वह गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

 ये भी पढ़ें : फिटजी कोचिंग सेंटर पर हंगामा, फीस वसूली के बाद बच्चों को पढ़ाने से किया मना

तमंचा और चोरी की बाइक बरामद 
पूछताछ में उसने अपनी पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र निवासी ग्राम प्रह्लादपुर वाल्मिकी मंदिर दिल्ली के रूप में बताई. मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले बदमाश के पास से पुलिस ने .315 बोर का तमंचा, एक कारतूस और चोरी की बाइक जब्त कर ली. यह बाइक थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से चुराई गई थी. 

कपिल मान के कहने पर की थी हत्या 
पुलिस के मुताबिक इससे पहले गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला था कि ग्राम खेड़ा खुर्द का गैंगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू 2019 से मकोका में मंडोली जेल में बंद है. उसकी गांव के प्रवेश मान से रंजिश चल रही है. प्रवेश मान भी 2019 से मकोका केस में तिहाड़ में बंद है. कपिल मान ने भाड़े के शूटर भेजकर प्रवेश के भाई सूरज मान की हत्या कराई थी.

दिल्ली-नोएडा में दर्ज कई केस दर्ज 
19 जनवरी 2024 को जब खेड़ा खुर्द थाना नरेला निवासी सूरज मान एनी टाइम फिटनेस जिम सेक्टर 104 हाजीपुर से वर्कआउट करके बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ रहा था, तभी घात लगाकर बैठे सिकंदर ने साथी कुलदीप व अब्दुल कादिर के साथ मिलकर सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिकंदर पर दिल्ली के मोती नगर थाने, शाहबाद डेयरी और नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, मर्डर समेत कई मामले दर्ज हैं.