Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री पर पड़ सकता है असर, जानें कितना बढ़ सकता है सर्किल रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616599

Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री पर पड़ सकता है असर, जानें कितना बढ़ सकता है सर्किल रेट

Flat Registry: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट औक जमीन के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि यहां के सर्कल रेट बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है. आइए जानते हैं कितना बढ़ सकता है सर्किल रेट.

Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री पर पड़ सकता है असर, जानें कितना बढ़ सकता है सर्किल रेट

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, नोएडा में सर्किल रेट में 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए जिलाधिकारी जल्द ही बैठक करेंगे. सर्किल रेट बढ़ने से जमीन, फ्लैट की रजिस्ट्री और उद्योग स्थापित करने की लागत में वृद्धि होगी. पिछले साल अगस्त-सितंबर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन की आवंटन दरों में बढ़ोतरी की थी. जिला प्रशासन ने जुलाई में निबंधन विभाग और SDM के माध्यम से बाजार का सर्वे कराया था. हालांकि, किसान आंदोलन और कुछ अन्य कारणों से इस प्रक्रिया में देरी हो गई थी. अब सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

पहले इतनी बढ़े थे रेट
निबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची तैयार हो चुकी है और जिलाधिकारी की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में इस पर अंतिम चर्चा होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. सर्किल रेट बढ़ाने से पहले लोगों से आपत्तियां भी मांगी जाएंगी. पिछले साल नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय, औद्योगिक और संस्थागत संपत्तियों के लिए 6 प्रतिशत तक दरों में बढ़ोतरी की थी, जबकि व्यावसायिक संपत्तियों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. 

ये भी पढ़ें- Delhi: केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा,शाह बोले- कुंभ में डुबकी लगाओ, पाप कट सकें

इस बार इतने बढ़ सकते हैं. रेट 
अब इस बार गांवों में स्थित संपत्तियों के लिए सर्किल रेट में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की तैयारी है. खासकर मुख्य मार्गों और चौड़ी सड़कों पर स्थित संपत्तियों के लिए यह दरें अधिक तय की जाएंगी.सर्किल रेट में आखिरी बार 2019 में बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, अब एक नए सिरे से सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे, जो संपत्ति के हस्तांतरण और नई संपत्ति खरीदने पर असर डालेंगे.