..तो सिक्का उछालकर बनेगा MCD स्टैंडिंग कमिटी अध्यक्ष! 6 जनवरी को होंगे मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव
Advertisement

..तो सिक्का उछालकर बनेगा MCD स्टैंडिंग कमिटी अध्यक्ष! 6 जनवरी को होंगे मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव

6 जनवरी, 2023 के दिन मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनावों के साथ-साथ 6 सदस्यों का भी चुनाव होगा, जो MCD की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनेंगे. 6 सदस्यों में से आम आदमी पार्टी के 3 और बीजेपी के 2 सदस्य चुने जाने तय है.

..तो सिक्का उछालकर बनेगा MCD स्टैंडिंग कमिटी अध्यक्ष! 6 जनवरी को होंगे मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव

तरुण कालरा/नई दिल्लीः 6 जनवरी के दिन दिल्ली MCD मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव होने जा रहा है. आंकड़ों के नजरिए से आम आदमी पार्टी इन दोनों पदों पर चुनाव जीतती हुई दिखाई दे रही है. BJP की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी बेशक चुनावी मैदान में है, लेकिन भाजपा यहां दाव मेयर पद का दिखा रही है. जबकि असली खेल स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद के लिए शुरू हो चुका है. 6 जनवरी, 2023 के दिन मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनावों के साथ-साथ 6 सदस्यों का भी चुनाव होगा, जो MCD की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनेंगे.

6 जनवरी के दिन चुने जाने वाले 6 सदस्यों में से आम आदमी पार्टी के 3 और बीजेपी के 2 सदस्य चुने जाने तय है. 1 सदस्य सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में मुकाबला है, लेकिन 1 सीट के मुकाबले में बीजेपी का पक्ष ज्यादा मजबूत है. MCD की स्टैंडिंग कमेटी में इन 6 सदस्यों के अलावा सभी 12 जोनों से 1-1 सदस्य चुनकर पहुंचेगा. 250 वार्ड के चुनाव के गणित से 12 जोनों में से 8 जोन में आम आदमी पार्टी मजबूत थी, 4 जोन में बीजेपी मजबूत थी, लेकिन जोन चुनावों में 10 मनोनीत पार्षदों के वोट के अधिकार ने बीजेपी का गेम प्लान मजबूत कर दिया है. दिलचस्प है कि एलजी की ओर से मनोनीत किये गए 10 पार्षद महज 3 जोन में सीमित है जहां बीजेपी आंकड़ो में कमजोर है.

बीजेपीः नजफगढ़, केशवपुरम, शाहदरा नार्थ, शाहदरा साउथ जोन में मजबूत है

BJP की मजबूती वाले 4 जोन पर पार्षद संख्या

नजफगढ़ ज़ोन

बीजेपी- 13

AAP- 8

कांग्रेस- 1

केशवपुरम जोन

बीजेपी- 12

AAP- 2

शाहदरा नार्थ जोन

बीजेपी- 18

AAP- 12

कांग्रेस- 4

निर्दलीय- 1

शाहदरा साउथ जोन

बीजेपी- 17

AAP- 8

कांग्रेस- 1

AAP:- सदर पहाड़गंज, साउथ, वेस्ट, करोल बाग और रोहिणी जोन में मजबूत

AAP के मजबूती वाले 5 ज़ोन पर पार्षद संख्या

सदर पहाड़गंज ज़ोन

बीजेपी- 2

AAP- 10

साउथ जोन

बीजेपी- 5

AAP- 17

कांग्रेस- 1

वेस्ट जोन

बीजेपी- 5

AAP- 20

करोल बाग जोन

बीजेपी- 2

AAP- 11

रोहिणी जोन

बीजेपी- 8

AAP- 14

कांग्रेस- 1

दिल्ली के उपराज्यपाल ने जिन ज़ोन पर मनोनीत पार्षद दिए हैं उसमें

सेंट्रल जोन- 2

सिविल लाइन जोन- 4

नरेला जोन- 4

10 मनोनीत पार्षदों के वोटिंग के अधिकार से इन 3 जोन का चुनावी गणित कुछ इस तरह हो गया है.

स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव में इन 3 जोन में मनोनीत पार्षदों की संख्या बल ने बीजेपी का खेल किया मजबूत.

सेंट्रल जोन

बीजेपीः- 10+2=12 (राजकुमार भाटिया, मोहन गोयल)

AAP- 13

कांग्रेस- 2

सिविल लाइन्स जोन

बीजेपी- 6+4= 10 (संजय त्यागी, राजपाल राणा, मनोज कुमार जैन, रोहताश कुमार)

AAP- 9

नरेला जोन

बीजेपी- 6+4=10(विनोद कुमार, लक्ष्मण आर्या, मुकेश मान, सुनीत चौहान)

AAP- 10

आपको बता दें कि इन 3 महत्वपूर्ण जोन में से बीजेपी को 2 जोन जीतने की आशा है. ऐसा होने पर 12 जोन में से 6 जोन पर बीजेपी तो वहीं 6 जोन   पर आम आदमी पार्टी के सदस्य चुनाव जीतकर स्टैंडिंग कमिटी पहुंचेंगे. यानी एमसीडी हाउस से भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के 3-3 सदस्य स्टैंडिंग कमिटी सदस्य बनने की संभावना है और 12 जोन से भी 6-6 सदस्य चुनकर स्टैंडिंग कमिटी पहुंच सकते हैं. यानी स्टैंडिंग कमिटी के 18 सदस्यों में 9-9 सदस्य दोनों पार्टियों के होंगे तो टाई होने पर अध्यक्ष पद का चुनाव या तो सिक्का उछालकर या तो लॉटरी से होगा?

Trending news