Traffic Advisory: महाशिवरात्रि पर दिल्ली के इन मंदिरों में उमड़ेगी लाखों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2144441

Traffic Advisory: महाशिवरात्रि पर दिल्ली के इन मंदिरों में उमड़ेगी लाखों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Mahashivratri 2024 Traffic Advisory: दिल्ली के गुरुजी का आश्रम, भट्टी माइंस और श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर छतरपुर में सुबह 6 बजे से रात 11.30 बजे तक धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस भव्य आयोजन में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Traffic Advisory: महाशिवरात्रि पर दिल्ली के इन मंदिरों में उमड़ेगी लाखों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Mahashivratri 2024 Traffic Advisory: महाशिवरात्रि का त्योहार सनातन धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है. भोलेनाथ के भक्त सालभर इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, इस दिन देशभर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा-पाठ किया जाएगा. इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के गुरुजी का आश्रम, भट्टी माइंस और श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर छतरपुर में सुबह 6 बजे से रात 11.30 बजे तक धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस भव्य आयोजन में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसकी वजह से कुछ रास्तों पर जाम लग सकता है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

महाशिवरात्रि के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

महाशिवरात्रि के अवसर पर इन मार्गों में सुबह 6 बजे से रात 11.30 बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी -

- भट्टी माइंस रोड
- बंद रोड
- संत श्री नागपाल (एसएसएन) मार्ग
- सीडीआर चौक
- अणुव्रत मार्ग
- अब्दुल गफ्फार खान मार्ग (वसंत कुंज रोड)
- महरौली-गुड़गांव रोड
- महरौली-बदरपुर रोड
- डेरा रोड
- वाई-प्वाइंट छतरपुर
- मुख्य छतरपुर रोड
- 100 फीट रोड जंक्शन
- अंधेरिया मोरे
- मंडी रोड
- अरबिंदो मार्ग

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल के खिलाफ दूसरी बार कोर्ट पहुंची ED, आज होगी मामले की सुनवाई

कमर्शियल वाहनों की भी आवाजाही रहेगी नियंत्रित
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भट्टी माइंस रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और संत श्री नागपाल मार्ग पर भारी और मध्यम कमर्शियल वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगाहालांकि, सभी आपातकालीन वाहनों को जाने में मदद की जाएगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आपातकालीन वाहनों को डेरा रोड और मंडी रोड के बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड से यात्रा करने की सलाह दी है. 

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह
दिल्ली पुलिस ने लोगों से जाम से बचने के लिए  उपरोक्त सड़कों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही अत्याधिक जरूरी होने पर सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो से यात्रा करने की बात कही.