Yamunanagar Vidhan Sabha Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत यमुनानगर की चार प्रमुख विधानसभा सीटों सढौरा, जगाधरी, यमुनानगर और रादौर में मतदान शुरू हो गया है. भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कड़ी टक्कर में हैं. यमुनानगर में दोपहर 1 बजे तक 42.08% मतदान हुआ है.
Trending Photos
Yamunanagar Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आज 5 अक्टूबर को यमुनानगर जिले की चार प्रमुख विधानसभा सीटों में साढौरा, जगाधरी, यमुनानगर और रादौर पर मतदान शुरू हो चुका है. इन सभी सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, जेजेपी, और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यमुनानगर में दोपहर 1 बजे तक 42.08% मतदान हुआ है.
ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं यमुनानगर की 4 विधानसभा सीटों पर एक नजर
साढौरा (SC) विधानसभा सीट
साढौरा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण सीट है. यहां स्थित मनोकामना मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और रोजा पीर दरगाह सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हैं. 2019 में कांग्रेस की रेनू बाला ने यहां 65,687 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी के बलवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी दोनों प्रत्याशी फिर से मुकाबले में हैं. साथ ही जेजेपी ने सोहेल और AAP ने रीता बामनिया को यहां से उम्मीदवार बनाया है.
जगाधरी विधानसभा सीट
जगाधरी हरियाणा का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है, जिसे 'भारत का पीतल शहर' के नाम से जाना जाता है. यहां पीतल और तांबे के उद्योगों का व्यापक कारोबार होता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के कंवर पाल गुर्जर ने 66,376 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के अकरम खान दूसरे स्थान पर थे. इस बार भाजपा के कृष्ण पाल गुर्जर, कांग्रेस के अकरम खान, और आम आदमी पार्टी के आदर्श पाल गुर्जर के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है.
यमुनानगर विधानसभा सीट
यमुनानगर जिला अपने प्लाईवुड उद्योग और कागज कारखानों के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही यह यमुना नदी की उत्पत्ति का भी महत्वपूर्ण स्थल है. 2019 में भाजपा के घनश्याम दास ने 64,848 वोटों के साथ यहां जीत दर्ज की थी. इस बार घनश्याम दास फिर से मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस के रमन त्यागी, जेजेपी-एएसपी के इंतजार अली गुर्जर और आप के ललित त्यागी भी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ambala Assembly Election 2024: 'चुनावी दंगल में सियासी दांव'; क्या अपने गढ़ में चौथी बार पताखा फहराएंगे अनिल विज?
रादौर विधानसभा सीट
रादौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी ने 2019 में 54,087 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. इस बार भी वह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी के श्याम सिंह राणा और जेजेपी-एएसपी के मंदीप टोपरा उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भीम सिंह राठी चुनावी मैदान में हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अब यमुनानगर में कौन बाजी मारेगा.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!