Delhi Election 2025 Live : दिल्ली की गद्दी पर कौन होगा काबिज? किसकी रणनीति होगी सफल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2613070

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली की गद्दी पर कौन होगा काबिज? किसकी रणनीति होगी सफल

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है. आप, बेजपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. आम आदमी पार्टी अपनी पुरानी उपलब्धियों और योजनाओं पर भरोसा कर रही है, जबकि बीजेपी सत्ता परिवर्तन की पूरी कोशिश में है.

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली की गद्दी पर कौन होगा काबिज? किसकी रणनीति होगी सफल
LIVE Blog

Delhi Election 2025 Live : दिल्ली चुनाव 2025 के लिए सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है. आप, बेजपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. आम आदमी पार्टी अपनी पुरानी उपलब्धियों और योजनाओं पर भरोसा कर रही है, जबकि बीजेपी सत्ता परिवर्तन की पूरी कोशिश में है. कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए मेहनत कर रही है. जनता के मुद्दे जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा इन चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे. अब देखना होगा कि किसकी रणनीति सफल होती है और दिल्ली की गद्दी पर कौन काबिज होता है. सत्ता का समीकरण क्या बदलेगा, यह समय बताएगा.

 

23 January 2025
12:27 PM

Delhi Assembly Elections LIVE : अगले 5 सालों में उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बेरोजगारी खत्म करना

Delhi Assembly Elections LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 5 सालों में उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली से बेरोजगारी खत्म करना होगी. उन्होंने बताया कि उनकी टीम रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए एक योजना तैयार कर रही है.

 

 

11:29 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: 'आप' का 'भाजपा' पर निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो फ्री बिजली-पानी की सुविधा बंद हो जाएगी. आप ने आरोप लगाया कि देश में जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां लोगों को हर महीने बिजली के बिल में 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

10:50 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: संदीप दीक्षित का आप पर सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब किसी के पास विकास की बात करने के लिए कुछ नहीं होता, तो वे पैसे और कंबल बांटना शुरू कर देते हैं. उन्होंने बताया कि ईस्ट किदवई नगर के लोगों ने उन्हें पैसे और कंबल दिखाए और कहा कि ये परवेश द्वारा बांटे जा रहे हैं. इस बारे में चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह से भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि काली बाड़ी इलाके में प्रचार के दौरान कुछ महिलाओं ने बताया कि आप पार्टी 1000 रुपये बांट रही है और लोग इसे ले भी रहे हैं. इसका मतलब है कि दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं.

10:41 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: घटनाओं की क्यों नहीं हो रही है जांच : प्रियंका कक्कड़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के अधीन सभी जांच एजेंसियां, पुलिस और चुनाव आयोग काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें निष्पक्ष जांच होने देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुंबई में एक प्रसिद्ध अभिनेता के घर पर एक बांग्लादेशी घुसपैठिए ने हमला किया, लेकिन बीजेपी इसे गंभीर नहीं मानती और ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम है. प्रियंका ने सवाल किया कि आखिर वे इस घटना की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं.

 

10:09 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी को सरकारें गिराने, तोड़ने और विधायकों को खरीदने के लिए याद किया जाएगा. आप ने आरोप लगाया कि पहले चुनाव के एक दिन पहले पैसे बांटे जाते थे, लेकिन अब एक महीने पहले से ही पैसे, चादर और सोने की चेन बांटी जा रही हैं. पार्टी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है और हर नागरिक को इस पर गुस्सा आना चाहिए.

 

10:03 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: आज किराड़ी में रैली करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में रैलियां करेंगे. वह दोपहर 3:30 बजे किराड़ी विधानसभा, 4:50 बजे करोलबाग विधानसभा और शाम 6 बजे जनकपुरी विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

 

 

10:00 AM

Delhi Assembly Elections LIVE: बौखलाए हुए हैं अमित शाह - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बौखलाए हुए हैं. केजरीवाल ने कहा कि आपने गुजरात में गुंडागर्दी की होगी, लेकिन दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह बयान अमित शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया.

 

09:53 AM

Delhi Assembly Election 2025 Live: राहुल गांधी की तबीयत खराब, रद्द की जनसभा

Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी की सदर बाजार में होने वाली जनसभा उनकी खराब तबीयत के कारण रद्द कर दी गई है. डॉक्टरों ने उन्हें बोलने से मना किया है, इसलिए सभा आयोजित नहीं हो पाई. देवेंद्र यादव ने कहा कि लोग राहुल गांधी को सुनना चाहते थे, लेकिन उनकी सेहत ठीक न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका. अगले कार्यक्रम की जानकारी रात तक तय की जाएगी.

09:50 AM

Delhi Assembly Election 2025 Live: प्रवेश वर्मा ने आप को भेजा मानहानि का नोटिस

Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के वकील विवेक गर्ग ने बताया कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस प्रवेश वर्मा के बयान को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में भेजा गया है। वकील ने कहा कि दोनों नेताओं को माफी मांगने और हर्जाना देने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हर्जाना नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा।

09:48 AM

Delhi Assembly Election 2025 Live: BJP ने AAP पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

Delhi Assembly Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भाजपा ने आप पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. आम बजट में आप की मांगों को लेकर भाजपा नेताओं, सांसद कमलजीत सेहरावत और प्रवीण खंडेलवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों में कमजोर हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 11 वर्षों से पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने के बावजूद आप सरकार ने मध्यम वर्ग को नजरअंदाज किया है.