Kiran Chaudhary News: राज्य की एक राज्यसभा सीट खाली है, जिसपर दीपेंद्र हुड्डा सांसद थे. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह सीट खाली है, जिसपर अब चुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी ने किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
Trending Photos
कौन करता है राज्यसभा सदस्यों को चुनाव
राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है. प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को उसकी जनसंख्या के आधार पर राज्यसभा में एक निश्चित संख्या में सीटें आवंटित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Assembly Election: इस ऐप पर मिलेगी उम्मीदवारों के बारे पूरी जानकारी, EC ने दी सूचना
राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए योग्यता
1. भरत का नागरिक होना चाहिए
2. 30 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए
3. संसद द्वारा अधिनियमित किसी भी कानून के तहत इस संबंध में अनिवार्य वैकल्पिक योग्यताएं होनी चाहिए.
तीसरी शर्त के तहत आवश्यकता को पूरा करने के लिए, संसद ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (Representation of People Act 1951) के तहत सदस्यों के लिए वैकल्पिक योग्यताएं संलग्न की हैं.
- केवल भारत का नागरिक जो निर्वाचक के पात्र है.
- भारत के नागरिक जो आरक्षित वर्ग से हैं, वर्ग आरक्षित होने पर चुनाव लड़ सकते हैं.
- भारत के एससी/एसटी जाति के नागरिकों को किसी वर्ग के लिए चुनाव लड़ने का विशेषाधिकार प्राप्त है, भले ही वह वर्ग आरक्षित न हो.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।