Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के दिन ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा खास सरप्राइज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2615665

Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के दिन ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा खास सरप्राइज

Delhi Election: दिल्ली चुनाव के नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने एक पहल की है. डीएम ऑफिस में ट्रांसजेंडर्स के लिए एक विशेष अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया, जिससे उनके अंदर वोटिंग को लेकर जागरूकता बढ़ें

Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग के दिन ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा खास सरप्राइज

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर जिले में अवेयरनेस कैंप चलाने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में, शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली के डीएम ऑफिस में ट्रांसजेंडर्स के लिए एक विशेष अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य शामिल हुए.

ट्रांसजेंडर्स को किया जागरूक 
डीएम किन्नी सिंह ने ट्रांसजेंडर्स को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें जागरूक किया कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके समाज में सुधार और व्यवस्था को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वर्तमान समय में यह समुदाय विभिन्न MNCs और कंपनियों में कार्यरत है. साथ ही कई ट्रांसजेंडर्स अपने व्यवसाय भी चला रहे हैं. कैंप के दौरान डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि वे अपने अधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकें. इसके अलावा मतदान के दिन एक सरप्राइज की भी घोषणा की गई, जो वोट डालने के दिन ट्रांसजेंडर्स के लिए एक खास पहल होगी.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: जेल में बंद ताहिर के लिए ओवैसी ने मांगे वोट, बोले- केजरीवाल भी तो...

ट्रांसजेंडर्स को अधिकारों के प्रति किया जा रहा जागरूक 
चुनाव आयोग की इस पहल से ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी भूमिका और अधिकार का एहसास हुआ. वे इस प्रयास से काफी खुश और उत्साहित नजर आए. ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के अभियान से न केवल वे दिल्ली की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं, बल्कि अन्य लोकसभाओं और विधानसभा क्षेत्रों में भी ट्रांसजेंडर्स के बीच मतदान को लेकर अवेयरनेस बढ़ाई जानी चाहिए. यह कदम ट्रांसजेंडर्स को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें लोकतंत्र की प्रक्रिया में भागीदार बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

Input-RAJESH KUMAR Sharma