Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले संगम विहार इलाके में कार से मिले 47 लाख रुपये, वसीम नाम के शख्स से पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611843

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले संगम विहार इलाके में कार से मिले 47 लाख रुपये, वसीम नाम के शख्स से पूछताछ

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. 

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले संगम विहार इलाके में कार से मिले 47 लाख रुपये, वसीम नाम के शख्स से पूछताछ

Delhi Assembly Election 2025: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कार से किए 47 लाख रुपये बरामद 
इस मामले में पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार को संगम विहार थाने की टीम-पॉइंट मंगल बाजार रोड, संगम विहार में वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान वहां से एक कार गुजरी. पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और भगने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया. गाड़ी की तलाशी ने पर पुलिस ने कार से 47 लाख रुपये बरामद किए. 

ये भी पढ़ेंशीला ने बहुत काम किया लेकिन करप्शन ने किया था बंटाधार, क्या अब AAP की बारी है?

दिल्ली चुनाव में इस्तेमाल होने वाली थी रकम 
वहीं पुलिस ने वसीम से पैसों के बारे में जानकारी मांगी. लेकिन वह न तो पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सका और न ही जानकारी दे सका. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के चलते इस मामले की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को दी. इसके बाद पुलिस कार चालक को और पैसों को लेकर थाने पहुंची. आयकर विभाग की टीम ने वसीम से पूछताछ शुरू की और एक टीम ने पैसों की गिनती का काम शुरू किया. ऐसी अशांका जताई जा रही है कि यह रकम दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लाई गई थी.