Delhi Election 2025 : जेपी नड्डा ने दिल्ली में आप सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाए, जिनमें बस घोटाला (4,500 करोड़ रुपये), सीसीटीवी घोटाला (571 करोड़ रुपये) और यमुना सफाई योजना में 7,000 करोड़ रुपये का कथित घोटाला शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी माहौल गरमा गया है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ बड़ा हमला बोलते हुए दिल्ली के 10 साल के शासनकाल को भ्रष्टाचार से भरा बताया. उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि दिल्ली की जनता को इस बार भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट देकर अपनी नाराजगी जाहिर करनी चाहिए.
केजरीवाल झूठ बोलने में अव्वल
नड्डा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जनता को हर स्तर पर धोखा दिया है. उन्होंने आबकारी नीति घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में आप के कई बड़े नेता जेल गए हैं. साथ ही, वक्फ बोर्ड घोटाले में मुसलमानों को भी ठगा गया. नड्डा ने इसे 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया और कहा कि दिल्ली की जनता इन भ्रष्टाचारों को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उन्हें 'झूठा' करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर झूठ बोलने की कोई राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो, तो केजरीवाल पहले स्थान पर आएंगे. नड्डा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जल बोर्ड जैसे विभागों में बड़े घोटालों के आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने इन क्षेत्रों में सुधार की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है.
घोटालों की लिस्ट लंबी है : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने दिल्ली में बस घोटाले (4,500 करोड़ रुपये), सीसीटीवी घोटाले (571 करोड़ रुपये) और यमुना सफाई योजना में हुए कथित 7,000 करोड़ रुपये के घोटाले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने क्लास रूम निर्माण में भी 1,300 करोड़ रुपये का घोटाला किया. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा जो सरकार जनता के पैसे से अपना शीशमहल बना रही हो, वह जनता के विकास के लिए कैसे काम कर सकती है.
बीजेपी के पास है विकास का विजन
शकूर बस्ती में एक अन्य जनसभा में नड्डा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के हर नागरिक के लिए बेहतर भविष्य का वादा करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में 3,000 पक्के मकान बनाए हैं और विकास को प्राथमिकता दी है.
5 फरवरी को होगा बड़ा फैसला
नड्डा ने दिल्ली की जनता से अपील की कि 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार और विकास के बीच सही विकल्प चुनें. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य को तय करने का मौका है. जनता को 5 फरवरी को भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट देकर बदला लेना चाहिए. दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़िए- चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई,क्या है बीजेपी और आप की रणनीति?