Delhi Assembly Election 2025: मिली जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी कल अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर सकती है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार दोपहर 12 बजे AAP का संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऐलान और घोषणाएं कर रहे हैं. इसी तरह से बीजेपी ने भी चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र को तीन हिस्सों में जारी कर चुकी है. इस बीच अब आम आदमी पार्टी भी सोमवार को अपना घोषणा पत्र (AAP manifesto) जारी कर सकती है.
आम आदमी पार्टी का संकल्प पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी कल अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर सकती है. अरविंद केजरीवाल सोमवार दोपहर 12 बजे AAP का संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने पहले ही दिल्ली में चुनाव के लिए महिला को महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना (Sanjivani Yojana) का ऐलान कर चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना तीसरा 'संकल्प पत्र' जारी किया था, जिसमें दिल्ली की जनता से कई वादे किए गए हैं. संकल्प पत्र के तीसरे भाग का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव को गंभीरता से लेती है और इसे जनसंपर्क का माध्यम मानती है. अमित शाह ने बताया कि भाजपा जनता से उनकी अपेक्षाओं को जानने के लिए चुनावों में सक्रिय रहती हैं. इस तरह, भाजपा ने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र के माध्यम से दिल्ली के लोगों के साथ संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है.
Delhi BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा समेत मिलेगी ये सुविधाएं