Delhi Election 2025: शीशमहल में बनवाया गरीबों के घर से महंगा शौचालय, केजरीवाल पर अमित शाह का तंज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2597209

Delhi Election 2025: शीशमहल में बनवाया गरीबों के घर से महंगा शौचालय, केजरीवाल पर अमित शाह का तंज

Delhi Assembly Election 2025: गृहमंत्री ने कहा कि अगर केजरीवाल काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए. शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल जेल जाने के बावजूद इस्तीफा न देने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया कि उनकी सरकार विकास के सभी कार्य करेगी.

Delhi Election 2025: शीशमहल में बनवाया गरीबों के घर से महंगा शौचालय, केजरीवाल पर अमित शाह का तंज

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल की सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासी अब झूठे वादे करने वाले केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. शाह ने 5 फरवरी को दिल्ली के लिए 'आपदा से मुक्ति का दिन' घोषित किया. 

अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली को नरक में बदलने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया. अन्ना हजारे जैसे संत को आगे कर राजनीति में आए और सत्ता हासिल कि वे अब खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. शाह ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने कोई ठोस विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि देश कहां से कहां से पहुंच गया, लेकिन दिल्लीवालें वहीं रह गए. 

गृहमंत्री ने कहा कि अगर केजरीवाल काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए. शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल जेल जाने के बावजूद इस्तीफा न देने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया कि उनकी सरकार विकास के सभी कार्य करेगी.

अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्येक झुग्गी वाले को पक्का मकान देने का कार्य करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे कि गैस सिलेंडर, बिजली, और शौचालय बनाएं. मगर केजरीवाल ने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में बनवाया. 

ये भी पढ़ें: New Delhi Assembly Election: प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से किया जाए डिसक्वालिफाई, केजरीवाल का CEC को पत्र

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने 68000 करोड़ का काम किया. जब हमने वादा किया कि अयोध्या में मंदिर बनाएंगे तो केजरीवाल ने कहा कि मंदिर बनाने से क्या होगा टॉयलेट बनवाइए तो हमने मंदिर और टॉयलेट दोनों बनवाया. हमने 370 हटाया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है एक-एक झुग्गिवालों को पक्का मकान देने का काम करेंगे.

गृहमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना और दिल्लीवालों के साथ विश्वासघात किया है. दिल्ली की सड़कें गड्ढों से भरी हैं, हवा प्रदूषित है और यमुना का जल भी प्रदूषित है. शाह ने कहा कि दिल्ली अब विकास का इंतजार कर रही है. 

अमित शाह ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र झुग्गीवासियों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने सभी समस्याओं की सूची तैयार की है और जैसे ही वे चुनाव में जीतेंगे, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने झुग्गियों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि दिल्ली को 'आपदा' से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता है.