Delhi Election 2025: अमित शाह की चुनावी रैली में लगे 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2618186

Delhi Election 2025: अमित शाह की चुनावी रैली में लगे 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे

Delhi Assembly Election 2025: गृह मंत्री ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकारें विकास की गाथाएं लिख रही हैं. उन्होंने 8 फरवरी को दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की बात कही और केजरीवाल सरकार की आलोचना की. शाह ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में स्थिति बद से बदतर हो गई है

Delhi Election 2025: अमित शाह की चुनावी रैली में लगे 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नरेला के रामदेव चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. जनसभा के दौरान 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे गूंजते रहे, जो भाजपा समर्थकों के उत्साह को दर्शाते थे. 

लोकतंत्र की शक्ति से गरीब आदिवासी राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू 
अमित शाह ने सभा में लोगों को संबोधित किया और कहा कि आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में हमारे देश के लोकतंत्र की जड़ें पाताल से भी गहरी हो गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की शक्ति से ही एक चायवाले नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और एक गरीब आदिवासी द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं.   

8 फरवरी को दिल्ली आपदा मुक्त होगी 
गृह मंत्री ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकारें विकास की गाथाएं लिख रही हैं. उन्होंने 8 फरवरी को दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की बात कही और केजरीवाल सरकार की आलोचना की. शाह ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में स्थिति बद से बदतर हो गई है और अब समय आ गया है कि केजरीवाल को हटाया जाए. 

दिल्ली में पानी, बिजली, स्वच्छता की समस्याएं
अमित शाह ने दिल्ली की समस्याओं को लेकर कहा कि क्या लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पानी मिलता है? क्या मोहल्लों में कूड़ा समय पर उठता है? उन्होंने कहा कि स्कूलों की स्थिति भी ठीक नहीं है और अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है.  

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: घबराहट में केजरीवाल कर रहें ये काम, वोटर्स को आ रहे फेक कॉल- प्रवेश वर्मा का AAP पर वार

केजरीवाल पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप
शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचलियों को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है, जो कि गलत है. कोरोना के दौरान भी केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को भगाने का काम किया. 

मोहल्ला क्लीनिक की विफलता  
गृह मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की आलोचना करते हुए कहा कि यह केवल एक झुनझुना है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद और किड़नी के इलाज मोहल्ला क्लीनिक में नहीं होते हैं. भाजपा सरकार 10 लाख का इलाज मुफ्त करने का वादा कर रही है. साथ ही उन्होंने यमुना की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यमुना में डुबकी लगाने से लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान यमुना में डुबकी लगाने वाले भी बीमार हो गए हैं.

5 लाख तक का मुफ्त इलाज 
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार आने पर दिल्ली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली में बदलाव लाया जाए और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं.