Delhi Assembly Election 2025: नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल का बाल-बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है. उसने लोगों के सपने की बातें की थी, लेकिन लोगों के सपनों को तोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा किया है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: चंडीगढ़ में बुधवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. सीएम नायब सैनी ने कहा कि बैठक में 26 एजेंडे आए थे, जिसमें से 19 को मंजूरी मिली है. इस बैठक में 804 करोड़ रुपये के ऐजेंडों को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि हमने मोलभाव किया, जिसमें सरकार के 30 करोड़ रुपये बचे हैं. हरियाणा सरकार लगातार लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इन फंड से सीवरेज साफ करने के लिए नई हाईटेक मशीनें लाई जाएगी. ताकि कर्मचारियों को सीवरेज में न उतरना पड़े .
बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर
वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पुरे हुए है. प्रधानमंत्री ने ट्विट भी किया है. आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत की भुमि से इसकी शुरुआत की थी. हमने पिछले 10 सालों में इस कुरीति को समाप्त करने का काम किया. पहले लिंगानुपात 861 था और अब 910 है. उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी इसपर गंभीरता से काम करेगी. सीएम सैनी ने कहा कि ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है, जिससे कि बालिकाओं की शिक्षा और उनके सपने पुरे हों.
केजरीवाल पर लगाए भ्रष्ट होने के आरोप
दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि केजरीवाल से लोग नाराज हैं. AAP ने दिल्ली के हालात खराब कर दिए है. उन्होंने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) कहता था कि दिल्ली को पैरिस बना देगा. वो दिल्ली को पैरिस तो नहीं बना पाया, लेकिन अपने घर को पैरिस जरूर बना दिया. नायब सैनी ने कहा कि झाड़ू सफाई का काम करता है. मगर दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैलाई है. सीएम ने कहा कि अगर यह झाड़ू ऊपर उठ जाए तो भूत उतार देती है.
केजरीवाल ने दिल्लीवालों के सपनों को तोड़ा- नायब सैनी
नायब सैनी ने कहा कि केजरीवाल का बाल-बाल भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है. उसने लोगों के सपने की बातें की थी, लेकिन लोगों के सपनों को तोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा किया है. मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर चल रही बैठकों के बारे में कहा कि वे अलग-अलग वर्गों के लोगों से बात कर रहे हैं, ताकि सबकी राय जान सके और जो भी अच्छे सुझाव मिले उसे बजट में शामिल कर सके. वह स्टार्टअप करने वाले युवाओं से, उद्यमियों से मिल रहे हैं,
राहुल गांधी हो गए बुजुर्ग- नायब सैनी
इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस द्वारा स्टार प्रचारक की सूची में शामिल न किए जाने को लेकर कहां कि कांग्रेस का अपना मामला है. हो सकता है कांग्रेस का यह मानना हो कि हुड्डा साहब अब बुजुर्ग हो गएहैं. वैसे तो राहुल गांधी भी बुजुर्ग हो गए हैं, लेकिन वह अपने आप को युवा कहते हैं.
INPUT: VIJAY RANA