Delhi Election 2025: क्या बिना सीएम फेस के दिल्ली चुनाव में जीत पाएगी BJP? रणनीति पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2539176

Delhi Election 2025: क्या बिना सीएम फेस के दिल्ली चुनाव में जीत पाएगी BJP? रणनीति पर हुई चर्चा

BJP Meeting:  राजनीति के जानकारों का कहना है कि भाजपा ने यह भी तय किया है कि दिल्ली की जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और सड़कों की स्थिति में सुधार करेंगे, लेकिन उन्होंने इन मुद्दों को नजरअंदाज किया.

Delhi Election 2025: क्या बिना सीएम फेस के दिल्ली चुनाव में जीत पाएगी BJP? रणनीति पर हुई चर्चा

Delhi Vidhansabha Chunav : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को साफ़ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी. कुछ ऐसी ही घोषणा कांग्रेस भी कर चुकी है. ऐसे में अब बात आती है देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की. दिल्ली की सत्ता में आने के लिए उसका क्या प्लान है, क्या बिना सीएम फेस के भाजपा दिल्ली में चुनाव लड़ेगी?

रविवार को बीजेपी के नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक बैठक की. इसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. 70 सदस्यीय विधानसभा में पिछले चुनाव में बीजेपी के हाथ सिर्फ 8 सीटें लगी थीं. इस बार के चुनाव में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए बीजेपी विभिन्न रणनीतियों पर काम कर रही है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि भाजपा विधानसभा चुनाव बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के लड़ेगी. पार्टी का यह कदम चुनावी मैदान में किस तरह का असर डालेगा, अब यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसे आम आदमी पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. उस समय भाजपा को दिल्ली में सीएम फेस पेश करने से कोई बड़ा लाभ नहीं हुआ था. इस बार पार्टी अपनी शक्ति को पार्टी संगठन और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत करने का प्रयास कर रही है. दिल्ली में भाजपा के पास एक से एक मजबूत नेता हैं, लेकिन इनमें से कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के रूप में पेश होने की उम्मीद नहीं दिख रही. सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने यह फैसला लिया है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के कामों और योजनाओं को जनता के बीच ले जाया जाएगा.

पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं, खासकर जब बात विकास, सुरक्षा, और शिक्षा जैसे मुद्दों की हो. भाजपा ने यह भी तय किया है कि दिल्ली की जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और सड़कों की स्थिति में सुधार करेंगे, लेकिन उन्होंने इन मुद्दों को नजरअंदाज किया. भाजपा का मानना है कि देशभर में उसे मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और इस फॉर्मूले को दिल्ली में लागू किया जाएगा. 

नए तरीके से दिल्ली चुनाव की तैयारी 
भाजपा इस बार दिल्ली में अपनी चुनावी तैयारी को पूरी तरह से नए तरीके से कर रही है. पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि भाजपा बिना सीएम फेस के भी दिल्ली में अपनी जीत सुनिश्चित कर सकती है. भाजपा की यह रणनीति पार्टी के अन्य राज्यों में भी अपनाई जा सकती है, जहां पार्टी बिना किसी चेहरे के चुनाव में उतरने की योजना बना रही है. यह रणनीति खासतौर पर उन राज्यों में अपनाई जा सकती है, जहां भाजपा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के केंद्र सरकार के कार्यों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को मजबूत बनाना है.

इनपुट: आईएएनएस