Delhi Election: BJP सांसद अनुराग ठाकुर का दावा, दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से होगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2618467

Delhi Election: BJP सांसद अनुराग ठाकुर का दावा, दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से होगी सरकार

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार काफी जोरों पर है. दिल्ली के अलग-अलग इलकों में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि BJP दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.

Delhi Election: BJP सांसद अनुराग ठाकुर का दावा, दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से होगी सरकार

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. दिल्ली के अलग इलाकों में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से प्रचार कर रहे हैं. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि BJP दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और पार्टी की डबल इंजन सरकार में दिल्ली में बेहतर विकास होगा.

भाजपा के पक्ष में की वोट की अपील 
सांसद ठाकुर रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में BJP प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने BJP उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की. अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने आप पार्टी को महिला विरोधी करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर उनके साथ मारपीट की. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि AAP पार्टी ने अपनी सिटिंग महिला मुख्यमंत्री आतिशी का फोटो पार्टी के पोस्टरों से हटा दिया.

ये भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा में फिर गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड, जानें अगले 7 दिन का वेदर

केजरीवाल पर साधा निशाना 
ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल और उनकी सरकार का चेहरा अब जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहा है और दिल्ली की जनता इस महाठग और कट्टर बेईमान सरकार को सहन नहीं करेगी. दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. अब यह देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे अपनी सरकार बनाने का मौका देती है, जो 8 फरवरी को मतदान के बाद साफ होगा. 

Input- Deepak