Delhi News: गाली-गलौच' पार्टी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और सीएम चेहरा नहीं-आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594236

Delhi News: गाली-गलौच' पार्टी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और सीएम चेहरा नहीं-आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके पास आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है.

Delhi News: गाली-गलौच' पार्टी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और सीएम चेहरा नहीं-आतिशी

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके पास आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है. 

गोविंदपुरी में आप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि इस ' गाली-गलोच' पार्टी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और सीएम चेहरा नहीं है. उनका एक ही काम है: अरविंद केजरीवाल को गाली देना. मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों के लिए निर्णय लेना बहुत आसान होगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा , न कि भारत गठबंधन का चुनाव. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आप और भाजपा के बीच है. यह भारत गठबंधन का चुनाव नहीं है. मैं उन सभी पार्टियों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया.

ये भी पढ़ेंशीशमहल को लेकर भाजपा का नया दावा, सिर्फ टीवी खरीद में ही 60 लाख से अधिक का घोटाला

ममता बनर्जी हमारा समर्थन कर रही हैं. अखिलेश यादव हमारा समर्थन कर रहे हैं. मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है कि (उद्धव) ठाकरे जी की पार्टी हमारा समर्थन कर रही है. दिल्ली में आप और भाजपा के साथ सीधी लड़ाई में शामिल कांग्रेस ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि आप ने हमेशा कांग्रेस को हराने के लिए काम किया है. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी कहें, लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही वह पार्टी है जिसने कांग्रेस को बदनाम किया है. मुझे याद नहीं कि 2012-13 में उन्होंने भाजपा के खिलाफ एक भी शब्द कहा हो. आप का तरीका यह है कि सभी चुनावों में वे सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को हराने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं. अगर आप दिल्ली के बाहर किसी आम आदमी से बात करेंगे, तो वह भी आपको बताएगा कि आप सिर्फ कांग्रेस को हराने के लिए चुनाव लड़ती है. अगर आपको भाजपा और आरएसएस से इतनी ही नफरत है , तो आपने आरएसएस को पत्र क्यों लिखा? कांग्रेस ने कभी इस तरह के पत्र नहीं लिखे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!