Delhi NCR Live Update: दिल्ली में सीनियर छात्रों की पिटाई के बाद हुई 6वीं छात्र की मौत, रहस्य बरकरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2075287

Delhi NCR Live Update: दिल्ली में सीनियर छात्रों की पिटाई के बाद हुई 6वीं छात्र की मौत, रहस्य बरकरार

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi NCR Live Update: दिल्ली में सीनियर छात्रों की पिटाई के बाद हुई 6वीं छात्र की मौत, रहस्य बरकरार
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

24 January 2024
11:50 AM

दिल्ली में सीनियर छात्रों की पिटाई से हुई 6वीं छात्र की मौत, रहस्य बरकरार

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के सर्वोदय स्कूल की छठी क्लास में पढ़ने वाले कीन्तन की 20 जनवरी को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हुई है.

11:50 AM

नोएडा की सड़कों पर जगह-जगह जाम

हजारों गाड़िया रेंग रेंग कर चल रही है

14 A चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक लंबा जाम

डीएनडी फ्लाईओवर के भी वाहन जाम में फंसे

एंबुलेंस भी जाम में फंसी दिखी

शहर के कई चौराहों पर भी दिखा जाम

11:13 AM

गुरुग्रामः 2 दिन के नवजात के शव को कुत्तों ने नोचा

2 दिन के नवजात के शव को कुत्तों ने नोचा

मानेसर इलाके की झाड़ियां में मिला दो दिन के नवजात का शव

11:09 AM

गणतंत्र दिवस के फाइनल रिहर्सल में दिखा उत्साह

सुबह-सुबह भारी ठंड के बीच फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फरीदाबाद के सेक्टर 12 परेड मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित फाइनल रिहर्सल समारोह में परेड की सलामी ली. साथ ही मौके 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा भी लिया.

 

10:18 AM

ग्रेटर नोएडाः पुलिस कमिश्नर की माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पर बड़ी कार्रवाई

अवैध रूप से बनाई गई अचल संपति को किया गया कुर्क

गाजियाबाद में 1 करोड़ 45 लाख कीमत के फ्लैट को किया गया कुर्क

बादलपुर थाने में दर्ज हुआ था गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कर रही है कार्रवाई

 

10:13 AM
10:08 AM
10:07 AM
09:33 AM
09:32 AM

गाजियाबाद ब्रेकिंगः बदमाशों पुलिस के बीच में मुठभेड़

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस और गोकशी का काम करने वाले बदमाशो के बीच मुठभेड़ ।

मुठभेड़ में एक बाइक सवार सवार बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल।

घायल बदमाश के दो अन्य साथी बदमाश फायरिंग के दौरान मौके से हुए फरार।

घायल बदमाश जुनैद कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक गोवंश की चोरी कर गौबदमाशों पुलिस के बीच में मुठभेड़कशी की घटना को दिया था अंजाम।

मसूरी थाना क्षेत्र में सिकरोड़ा जंगल के आउटर पर देर रात हुई बदमाश से मुठभेड़।

09:31 AM

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आज हिसार और फ़तेहाबाद दौरा

हिसार से मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश को देंगे 2,024 करोड़ की सौगात

740 करोड़ से अधिक की 75 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

1374 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 78 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

185 करोड़ से अधिक के बनने वाले बुढलाढ़ा से फ़तेहाबाद- भट्टू-भादरा तक के रोड के विस्तारीकरण का होगा शिलान्यास

87 करोड़ से अधिक राशि के पानीपत में देव कॉलोनी और बरसत रोड पर बनने वाले STP का होगा उद्घाटन

रेवाड़ी में 83 करोड़ की लागत से बनने वाले 4 लेन के ROB की रखी जाएगी आधारशिला

09:29 AM

देर रात हुई बारिश से ठिठुरा दिल्ली NCR.

तापमान में गिरावट दर्ज, सर्द हवाएँ कर रहीं लोगों को बेहाल.

दिल्ली नोएडा में बारिश के बाद कोहरे से हल्की राहत.

उत्तरभारत के कई इलाक़ों में विसिबिलिटी 50मी तक दर्ज.

न्यूनतम तापमान 7डिग्रीC तक रहने की संभावना.

खराब मौसम के चलते NR की 24ट्रेन देरी से चल रहीं.

08:48 AM

अयोध्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार

श्रद्धालु कतार में लगकर राम मंदिर में जा रहे हैं उसको वनवे कर दिया गया है. केवल श्रद्धालु उसे रास्ते से पैदल आ सकेंगे. जाने के लिए दूसरा रास्ता की टुकड़ी को श्रद्धालुओं की लाइन के पास लगा दिया गया है.

08:47 AM

हरियाणा रोडवेज ने किया चक्का जाम

सरकार की वायदा खिलाफी को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने बसों के पहियों को जाम कर दिया

08:19 AM

 

हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने रात से ही बसों का संचालन किया बंद

रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर बस स्टैंड परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया

सुबह 4 बजे से दिल्ली जयपुर पटियाला चंडीगढ़ सहित कई कई रूटों के लिए निकली है बसें

बस स्टैंड पर धरना दे रहे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया, मांगे पूरी नहीं करने का आरोप लगाया

बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल तैनात, रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डटे

रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी रणबीर गहलोत व कृष्णा उण की अगवाई में धरने पर डटे हैं कर्मचारी

 

 

08:19 AM

 

हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम के दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने रात से ही बसों का संचालन किया बंद

रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर बस स्टैंड परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया

सुबह 4 बजे से दिल्ली जयपुर पटियाला चंडीगढ़ सहित कई कई रूटों के लिए निकली है बसें

बस स्टैंड पर धरना दे रहे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया, मांगे पूरी नहीं करने का आरोप लगाया

बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल तैनात, रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डटे

रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी रणबीर गहलोत व कृष्णा उण की अगवाई में धरने पर डटे हैं कर्मचारी

 

 

08:14 AM

हिसार: अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने की हड़ताल

- बस स्टैंड पर अलसुबह से पड़ाव डाले नज़र आये रोडवेज कर्मी

- यूनियन नेताओं ने नारेबाजी कर जताई नाराज़गी

- आज रोडवेज का चक्का जाम हैं

- यूनियन नेताओं ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है

 

 

08:13 AM

 

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर आज करीब 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे

- तलवंडी राणा बायपास पर बनाये गए लुवास के नए केम्पस में आएंगे सीएम

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल लुवास के मुख्य प्रशासनिक ब्लॉक, छात्रावास व ईटीटीआईवीएफ प्रयोगशाला का भी करेंगे लोकार्पण

- लुवास यानि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

- पहले ये HAU के अंदर ही चल रहा था, लेकिन अब लुवास को अलग से बिल्डिंग मिली हैं जो 1100 एकड़ में बनी हैं

- इस सिलसिले में कल उपायुक्त उत्तम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कार्यक्रम को लेकर कैंपस का निरीक्षण कर विभिन्न प्रबंधों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया

- कार्यक्रम 10 बजे के करीब होगा

- लुवास के अलावा प्रदेश के लिए कुछ अन्य परियोजनाओं की शुरुआत भी हो सकती है

- कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी रहेंगे मौजूद

07:27 AM
07:10 AM

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

Trending news