Delhi News Live Update: नायब सरकार का ऐलान- हरियाणा में अब कच्चे-पक्के कर्मचारी 'एक समान', मिलेंगे ये फायदे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2374368

Delhi News Live Update: नायब सरकार का ऐलान- हरियाणा में अब कच्चे-पक्के कर्मचारी 'एक समान', मिलेंगे ये फायदे

Delhi News Live Update: नायब सिंह सैनी सरकार ने कच्चे कर्मचारियों के लिए पिटारा खोल दिया है. उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को रिटायर होने तक उनकी सेवा सुरक्षा की गारंटी दी. इसके लिए एक्ट लाया गया है. ताकि बाद में इस मामले को कोई चुनौती न दे सके.  इससे 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों फायदा होगा.

Delhi News Live Update: नायब सरकार का ऐलान- हरियाणा में अब कच्चे-पक्के कर्मचारी 'एक समान', मिलेंगे ये फायदे
LIVE Blog

Delhi News Live Update: नायब सिंह सैनी की सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक उनकी सेवा की सुरक्षा की गारंटी दी है. इसके लिए एक नया कानून लाया गया है ताकि भविष्य में इस फैसले को कोई चुनौती न दे सके. इस निर्णय से 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा. अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बेसिक वेतन के बराबर वेतन मिलेगा, सालाना वेतन वृद्धि दी जाएगी, और वे मातृत्व लाभ के पात्र होंगे. परिवार को स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाएगा, हालांकि जिनकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. 15 अगस्त 2024 तक जिन अस्थायी कर्मचारियों की सेवा पांच साल पूरी हो जाएगी, उन्हें उनके मानदेय के अतिरिक्त 5 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी. वहीं, 10 साल की सेवा पूरी करने वालों को 10 प्रतिशत और 15 साल की सेवा पूरी करने वालों को 15 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी.

 

 

08 August 2024
22:59 PM

Delhi News Live Update: कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम नायब सैनी, बोले- 'बाबू राम के निधन से गहरा दुख हुआ'.

21:56 PM

Aman Sehrawat: सेमीफाइल में हारे अमन सहरावत

Aman Sehrawat: रेसलर अमन सहरावत 57 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से 0-10 से हार गए. अमन इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी रेसलर के सामने संघर्ष करते नजर आए और मुकाबला तीन मिनट से भी कम चला. अब अमन सहरावत 9 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे. हिगुची, जो रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं, अब गोल्ड मेडल जीतने का मौका पाएंगे.

 

21:22 PM

Paris Olympic 2024: हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल, हरियाणा के CM नायब सैनी ने हॉकी टीम को दी बधाई

 

 

20:41 PM

Delhi News Live Update: वक्फ बिल पर क्यों मचा सियासी संग्राम ? सुनिए SP प्रवक्ता अशोक यादव का जवाब.

 

19:22 PM

Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने जीता मेडल

Olympic: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया! भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर हॉकी में ब्रॉज मेडल जीत लिया है. ये देश के लिए ओलंपिक 2024 में चौथा मेडल है. अबतक भारत को सिर्फ 3 मेडल ही मिले थे, लेकिन हॉकी टीम की अहम योगदान से अब भारत को ओलंपिक में कुल 4 मेडल प्राप्त हो गए हैं.

18:57 PM

Delhi News Live Update: विनेश फोगाट ने कुश्ती से संयास लेने का फैसला किया है. उनके इस फैसले पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि 'विनेश को अगला ओलंपिक खेलना चाहिए'

18:29 PM

Delhi: खेती की जमीन पर काट रहे थे अवैध कॉलोनी, MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई.

17:37 PM

Delhi-NCR Haryana News: राम रहीम की तरफ से मांगी गई 21 दिन की फरलो, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.

16:57 PM

Delhi News Live Update: विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने वाले बयान पर अनिल विज ने हुड्डा को घेरा. कही ये बड़ी बात.

16:19 PM

Delhi News Live Update: दिल्ली में स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलीं मंत्री आतिशी, 'दिल्ली में बनाए जा रहे 14 नए स्कूल'.

 

 

15:43 PM

Delhi News Live Update: 20 अगस्त तक बढ़ी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत

Delhi News Live Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉल के जरीए उनकी पेशी हुई थी. दिल्ली आबकारी नीति में सीबीआई की गिरफ्तारी से ये मामला जुड़ा है. अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है.

 

15:31 PM

Delhi News Live Update: अस्थायी कर्मचारियों के लिए नायब सिंह सैनी सरकार की बड़ी घोषणा
Delhi News Live Update: नायब सिंह सैनी की सरकार ने अस्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक उनकी सेवा की सुरक्षा की गारंटी दी है. इसके लिए एक नया कानून लाया गया है ताकि भविष्य में इस फैसले को कोई चुनौती न दे सके. इस निर्णय से 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा. अस्थायी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के बेसिक वेतन के बराबर वेतन मिलेगा, सालाना वेतन वृद्धि दी जाएगी, और वे मातृत्व लाभ के पात्र होंगे. परिवार को स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाएगा, हालांकि जिनकी सैलरी 50 हजार से ज्यादा है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. 15 अगस्त 2024 तक जिन अस्थायी कर्मचारियों की सेवा पांच साल पूरी हो जाएगी, उन्हें उनके मानदेय के अतिरिक्त 5 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी. वहीं, 10 साल की सेवा पूरी करने वालों को 10 प्रतिशत और 15 साल की सेवा पूरी करने वालों को 15 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी.