Live Breaking News: दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ खत्म, करीब 4 घंटे बाद ऑफिस से निकले
Advertisement

Live Breaking News: दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ खत्म, करीब 4 घंटे बाद ऑफिस से निकले

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

 

Live Breaking News: दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ खत्म, करीब 4 घंटे बाद ऑफिस से निकले
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

08 April 2024
22:08 PM

Haryana News: मुख्यमंत्री आवास पर चल रही मंत्रियों और विधायकों की बैठक खत्म हुई 

 

20:59 PM

Durgesh Pathak: दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ खत्म, करीब साढ़े 6 घंटे बाद ऑफिस से निकले 

20:07 PM

Delhi News: दिल्ली के एलजी को संविधान को समझने की जरूरत है- सौरभ भारद्वाज

19:53 PM
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब की कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक खत्म, भाजपा विधायकों के साथ मीटिंग शुरू
19:50 PM

Delhi Liquor Policy Case: AAP नेता दुर्गेश पाठक से ED की पूछताछ लगभग 6 घंटे से जारी

19:21 PM

EID 2024: महरौली की मजस्जिद में नहीं अदा की जाएगी ईद की नमाज, HC ने नहीं दी अनुमति 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को महरौली स्थित अखुंदजी मस्जिद स्थल पर रमजान के महीने और ईद के दौरान नमाज अदा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

18:46 PM

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC कल आदेश सुनाएगा
आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC कल आदेश सुनाएगा. केजरीवाल ने इस केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ-साथ अंतरिम राहत के तौर पर रिहाई की मांग भी की है.

 

18:45 PM

Hisar News: कल मुख्यमंत्री नायब सैनी जाएंगे हिसार के उकलाना, विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित 

 

18:08 PM

Delhi News: घोटाला इतना बड़ा है कि जांच एजेंसियां ​​वहां तक ​​पहुंचने की कोशिश करेंगी. अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा का नाम लिया- Manoj Tiwari 

17:45 PM

Delhi News: दिल्ली में TMC का चुनाव आयोग से CBI, ED, IT के प्रमुखों को बदलने को लेकर प्रदर्शन

17:44 PM

Kurukshetra AAP Rally: पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने कुरूक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया

17:09 PM

Delhi News: CM केजरीवाल के निजी सचिव विभव से ED की पूछताछ हुई खत्म, दुर्गेश पाठक से पूछताछ जारी 
आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव से पूछताछ हुई खत्म करीब 3 बजे ED दफ्तर से निकले विभव. जबकि आप विधायक दुर्गेश पाठक से अभी भी ED कर रही है पूछताछ. 2 बजे के करीब पहुंचे थे दुर्गेश पाठक.

 

16:36 PM

Haryana Breaking News: CM नायब सिंह के साथ करेंगे शाम 7 बजे बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन 

 

16:31 PM

Bhagwant Mann Roadshow: शाम 5 बजे कुरुक्षेत्र में पंजाब के सीएम भगवंत मान करेंगे रोड शो

 

16:28 PM

Congress: ECI के ऑफिस जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई

16:05 PM

Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह, कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ 

 

15:49 PM

Durgesh Pathak: आबकारी नीति मामले में AAP नेता दुर्गेश पाठकद से ED की पूछताछ जारी

15:49 PM

Nishan Singh: जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने छोड़ा पार्टी का साथ 
जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान. बोले कि निशान सिंह ने पार्टी क्यों छोड़ी इस बारे कोई जानकारी नहीं है. निशान सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा. बातचीत होने के बाद भी सही कारणों का पता चलेगा. इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि निशान सिंह को मनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही कहा कि मझधार में पार्टी नहीं छोड़ने के लिए उनसे अनुरोध बारे किया जाएगा. बुरे वक्त भी साथ रहने की बात कही. 

 

15:44 PM

Arvind Kejriwal को जेल में डालकर, लोकतंत्र की हत्या कर, BJP ने अपनी तबाही को खुद न्योता दिया: Atishi

15:40 PM

Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा. 

 

15:40 PM

Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा. 

 

15:40 PM

Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा. 

 

15:15 PM

Lok Sabha Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को कर रहे संबोधित 

14:05 PM

Durgash Pathak: ED के मुख्यालय पहुंचे दुर्गश पाठक

12:55 PM

Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया

 

12:28 PM

Elvish Yadav: एल्विश यादव और उसके दोस्तों के फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद भेजे. इन 3 मोबाइल फोन के जरिए पुलिस उस डेटा का रिट्रीव करना चाहती है, जो एल्विश यादव और उसके दोस्तों ने डिलीट किया था.

 

12:08 PM

Delhi News: अरविंद  केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर HC ने जाहिर की नाराजगी
दिल्ली HC ने अरविंद  केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर नाराजगी जाहिर की. AAP के पूर्व MLA संदीप कुमार ने यह याचिका दायर की थी. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच पहले ही इस तरह की मांग वाली दो याचिकाओ को खारिज कर चुकी है, फिर भी ये नई याचिका दाखिल की गई. ये पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL)न होकर पब्लिसिटी हासिल करने के लिए दाखिल की गई याचिका है. आप पर भारी जुर्माना लगना चाहिए. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने ये मामला इस मसले पर पहले सुनवाई कर चुकी जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच को भेजा. केस अब 10 अप्रैल को सुनवाई पर आएगा.

 

11:55 AM

Delhi News: दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के विधायकों को मार्शल आउट किया गया
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जल बोर्ड और पानी की समस्या को लेकर चर्चा की मांग की. विधानसभा में विपक्ष ने प्ले कार्ड भी दिखाना शुरू किया, जिसके बाद बीजेपी के विधायकों को मार्शल आउट किया गया.

 

11:39 AM

Sanjay Singh: 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है

Delhi: इलेक्टोरल बॉन्ड पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ, टैक्स में छूट दी गई. सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उन्होंने पूरा डेटा जनता के सामने रखा गया. मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है. 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया. एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है. तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है.

11:16 AM

Lok Sabha Elections 2024: असम के डिब्रूगढ़ में रोड शो करेंगी मंत्री आतिशी

 

10:58 AM

Delhi News: दवाओं का कमी पर बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज 

 

10:42 AM

Punjab News:आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग ने मोहाली में चुनाव प्रचार किया

10:30 AM

Delhi Excise Policy Case: के कविता की जमानत याचिका खारिज

 

10:25 AM

AAP Lok Sabha Elections 2024 Campaign: आज होगा AAP का लोकसभा कैंपेन लॉन्च 
आज दोपहर 12 बजे AAP का लोकसभा कैंपेन लॉन्च होगा. प्रेस कांफ्रेंस करके AAP कैंपेन लॉन्च करेगी. संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय और सौरभ भारद्वार करेंगे कैंपेन लॉन्च.

 

10:15 AM

Kurukshetra Lok Sabha Elections 2024: सुशील गुप्ता के समर्थन में आज CM भगवंत मान कुरुक्षेत्र में करेंगे रोड शो
हरियाणा की सभी 10 सीटों में कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रही है. 10 में से 9 सीटों पर कांग्रेस और कुरुक्षेत्र से AAP के सुशील गुप्ता मैदान में हैं. सुशील गुप्ता लगातार लोगों के बीच जाकर INDIA गठबंधन को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं आज पंजाब CM भगवंत मान भी सुशील गुप्ता के समर्थन में रोड शो करेंगे. 

 

09:55 AM

Haryana News: मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे CM नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी मंत्रियों से CM आवास पर शाम 5 बजे बैठक करेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे विधायकों से लोकसभा चुनाव को लेकर CM अहम बैठक करेंगे. वहीं विधायकों और मंत्रियों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे.

09:48 AM

Delhi News: दिल्ली में दवाइयों की कमी को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज का ट्वीट

 

09:30 AM

Delhi News:पूर्व डीजीपी विजय कुमार ज्वाइन कर रहे भाजपा
पूर्व डीजीपी विजय कुमार कर रहे भाजपा ज्वाइन, 1 महीने पहले ही वो यूपी डीजीपी के पद से रिटायर हुए हैं. विजय कुमार की पत्नी अनुपमा कुमारी ने भी भाजपा ज्वाइन की.

 

09:07 AM

Delhi News: एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने किया जेबकतरों के गिरोह का भंडाफोड़ 
साउथ वेस्ट जिले की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने जेबकतरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही 5 शातिर और सक्रिय जेबकतरों को गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्य गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से आते थे और दिल्ली में चलती बसों से मोबाइल फोन पर्स चुराते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. 

 

08:55 AM

Delhi News: AITC का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेंगे

 

08:20 AM

Haryana Breaking News: JJP के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल- सूत्र
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में JJP को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की पार्टी छोड़ने की संभावना है. वो JJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

 

07:54 AM

Lok Sabha Elections 2024: वाशिंगटन डीसी में PM मोदी के समर्थन में फ्लैग मार्च

07:28 AM

Haridwar News: सोमवती अमावस्या के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी

 

07:06 AM

Fatehabad News: सिरसा विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने किया BJP की बड़ी जीत का दावा

 

 

06:45 AM

Delhi News: संजय सिंह की याचिका पर SC में सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर विवादित बयान के चलते मानहानि का मुकदमा झेल रहे आप नेता संजय सिंह की याचिका पर आज SC सुनवाई करेगा.

 

06:23 AM

Delhi Liquor Policy Scam : आज आएगा के. कविता की जमानत पर फैसला 
शराब नीति घोटाले में जेल में बंद तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता की जमानत पर फैसला आएगा.

 

06:04 AM

Arvind Kejeiwal: AAP आज से शुरू करेगी नया अभियान
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने 21 मार्च को CM केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद से AAP केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं आज आम आदमी पार्टी कार्यालय से एक नए अभियान की शुरुआत होगी, जिसकी जानकारी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी. 

 

01:15 AM

Delhi Liquor Policy Case: दुर्गेश पाठक को ED का समन
दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को ED ने आज दोपहर आज 2 बजे पूछताछ के लिए समन भेजा है. वहीं CM के निजी सचिव विभव कुमार से ED हेडक्वार्टर में पूछताछ कर रही है.

 

Trending news