INDIA Alliance Meeting: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन-खड़गे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2017461

INDIA Alliance Meeting: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन-खड़गे

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

 

INDIA Alliance Meeting: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन-खड़गे
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

19 December 2023
22:40 PM

Delhi News: डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में उपराष्ट्रपति के लिए किए गए मिमिक्री को लेकर केस दर्ज
दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक वकील ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उपराष्ट्रपति के लिए किए गए मिमिक्री को लेकर पुलिस ने शिकायत रिसीव कर जांच शुरू कर दी है

 

21:31 PM

Noida News: घर खरीदारों को अधूरे पड़े मकान जल्द मिल पाएंगे- नोएडा विधायक पकंज सिंह

21:01 PM
INDIA Alliance: न्याय के लिए, भाईचारे के लिए, लोकतंत्र के लिए हुए एकजुट- राहुल गांधी 
इंडिया अलायंस की बैठक के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिा पर लिखा कि आज INDIA की चौथी बैठक में सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुआ, न्याय के लिए, भाईचारे के लिए, लोकतंत्र के लिए. हर आम नागरिक के मुद्दों के लिए हम एकजुट हैं. जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!
20:42 PM

Earthquake: कारगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 रही तीव्रता

20:02 PM

INDIA Alliance Meeting: 2 प्रस्ताव पारित- सांसदों का निलंबन, ईवीएम पर प्रस्ताव

18:57 PM

Noida News: नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक होगी बेहतरीन रोड, मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण और कनेक्टिविटी की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि आईजीआई, दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी हो. फरवरी 2024 तक  रनवे तैयार करें और ट्रायल लैंडिंग कराएं. जेवर को रेल सेवा से जोड़ने के लिए चोला से रुंधी तक नई रेल लाइन पर विचार हो रहा है.

 

18:44 PM

INDIA Alliance Meet: 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा विरोध प्रदर्शन-खड़गे

 

18:17 PM

JP Nadda Haryana Visit: 21 दिसंबर को हरियाणा आएंगे बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 

18:16 PM

INDIA Alliance Meet: 28 पार्टियों ने बैठक में लिया हिस्सा, सभी ने अपने विचार रखे ये खुशी की बात- खड़गे 

18:08 PM

INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अखिलेश यादव- बहुत जल्दी सीटे बटेंगी और जनता के बीच में दिखेंगे

17:32 PM

INDIA गठबंधन की बैठक हुई खत्म, थोड़ी देर में शुरू होगी प्रेसावार्ता

 

17:27 PM

Congress Parliamentary Party Meeting: कल सुबह संसद में होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, सोनिया गांधी करेंगी अध्यक्षता

 

16:33 PM

INDIA Alliance: विपक्षी सांसदों के निलंबन पर इंडिया अलायंस की बैठक में की गई निंदा 

15:48 PM

INDIA Alliance Meet: दिल्ली में इंडिया एलायंस की बैठक हुई शुरू

15:43 PM

KKR ने Mitchell Starc को 24.75 करोड़ में खरीदा

15:33 PM

IPL 2024 में Cummins को पीछे छोड़ Starc ने ऑक्शन में मारी बाजी, बने इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

15:29 PM

LSG ने शिवम मावी को 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा

15:27 PM

GT ने Umesh Yadav को 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा

15:26 PM

IPL 2024: RCB ने अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा

14:47 PM

डेरिल मिचेल को 14.00 करोड़ रुपये में चेन्नई ने अपनी टीम में किया शामिल 

 

हर्षल पटेल बने अब तक सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी 11 करोड़ 75 लाख रुपये देकर पंजाब किग्स ने किया टीम में शामिल 

 

 

 

14:07 PM

Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा
वर्ल्ड कप स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये की रकम देकर अपनी टीम में किया शामिल 

 

13:47 PM

IPL Auction 2024: ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा 

 

13:36 PM

IPL Auction 2024 Harry Brook: हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा 
इंग्लैंड टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा

 

13:29 PM

Rovman Powell: राजस्थान टीम में शामिल हुए रोवमेन पॉवेल 
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल को राजस्थान ने किया अपनी टीम में शामिल

 

13:00 PM

BJP Parliamentary Party Meeting: BJP संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा टकुछ लोग एकजुट हो रहे हैं और उनका इरादा बीजेपी को हटाने का है, लेकिन दूसरी तरफ हम देशभक्त हैं जो भारत की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. कुछ लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल सरकार को हटाने के लिए कर रहे हैं. हम भारत की भलाई के लिए अपनी ताकत का उपयोग कर रहे हैं.'

 

12:58 PM

Parliament Winter Session: दो दिन में 141 सांसदों पर एक्शन, शशि थरूर, डिंपल यादव और सुप्रिया सुप्रिया सुले भी सस्पेंड

 

12:42 PM

India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में AAP की तरफ से शामिल होंगे ये दिग्गज
इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल होंगे.

 

12:23 PM

Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु राज्य प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल से सहायता मांगी

 

 

11:43 AM

Parliament Winter Session: निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

11:26 AM

Delhi News: सांसदों के निलंबन पर बोले राघव चड्ढा

 

10:56 AM

Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन की मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु हाउस पहुंचे, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केजरीवाल का स्वागत किया दोनों नेताओं की बैठक जारी.

 

10:42 AM

Haryana News: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन प्रश्न काल के साथ शुरू होगी कार्रवाही. जींद में छात्रों के साथ हुए यौन शोषण के मामले पर रखा जाएगा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव. आज राज्य गीत पर भी होगी चर्चा, चुने गए तीन गीतों में से एक गीत को राज्य गीत के तौर पर चुना जा सकता है.

 

09:58 AM

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को मिले ED का समन पर बोलीं मंत्री आतिशी

 

09:36 AM

India Alliance Meeting:इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पटना में लगे 'अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए' वाले पोस्टर

 

09:06 AM

Delhi News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. INDIA घटक दलों की होने वाली बैठक से पहले यह मुलाक़ात सुबह 10 बजे दिल्ली स्थिति तमिलनाडु भवन में होगी. 

 

08:53 AM

Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना

08:35 AM

Haryana News: यौन उत्पीड़न मामले में बीएससी की बैठक आज 
यौन उत्पीड़न के आरोपित प्रिंसिपल के मुद्दे पर आज स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बीएससी की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होंगे. 

 

08:12 AM

Delhi Weather: तापमान में गिरावट आने से कोहरे की चादर में ढकी राजधानी

 

07:56 AM

Delhi News: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को जारी किए 62 वीजा
पाकिस्तान उच्चायोग ने सोमवार को बताया कि उसने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर की यात्रा के लिए भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं. धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत, भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान की यात्रा करते हैं. पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी प्रोटोकॉल के तहत हर साल भारत आते हैं.

 

07:39 AM

India Alliance Meeting: दोपहर 3 बजे से होगी इंडिया गठबंधन की बैठक

 

07:23 AM

Parliament security breach:सागर शर्मा के घर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बरामद किया कटर
संसद की सुरक्षा भेदकर सदन में कलर स्प्रे छोड़ने वाले सागर शर्मा के घर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक कटर बरामद किया है. इसी कटर से सागर ने जूते को भीतर से काटकर स्प्रे रखने की जगह बनाई थी. सागर के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही सडाना फुटवियर के मालिक से पूछताछ की गई, जिनके फुटवियर शोरूम से सागर ने दो जोड़ी जूते खरीदे थे. इन्हीं जूते में कलर स्प्रे रखकर वह और उसका साथी मनोरंजन डी सदन में घुसे थे. पुलिस ने शोरूम के डीवीआर कब्जे में लिए.

 

07:00 AM

China Earthquake: चीन के गांसू और किंघई प्रॉविंस में भूकंप, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
चीन के गांसू और किंघई प्रॉविंस में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी 6.2 मापी गई. चीन की न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप से 111 लोगों की मौत हुई है, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.

 

06:30 AM

Covid JN.1 subvariant: कर्नाटक ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
JN.1 सबवेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

06:23 AM

IPL Auction 2024: IPL के 17वें सीजन के लिए आज दुबई में होगा मिनी ऑक्शन
IPL के 17वें सीजन के लिए आज दुबई में मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 333 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी.

 

06:02 AM

India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज 
5 राज्यों में चुनाव परिणाम जारी होने के बाद आज शाम दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सीटों के बंटवारे और एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. 

 

Trending news