19 may Highlights: सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2253896

19 may Highlights: सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

19 may Highlights: सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

19 May 2024
21:35 PM

Amit Shah Haryana Visit: सोमवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

 

21:32 PM

Haryana Schools closed: 24 मई तक 8वीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद 
हिसार जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां का ऐलान किया है. डीसी प्रदीप दहिया ने जारी निर्देश किए 24 मई तक 8वीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.  गर्मी को देखते हुए निर्देश जारी किए गए. 

 

19:41 PM

Delhi News: आप का चरित्र आपराधिक है, सभी जानते हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया था और संजय सिंह ने खुद इस बात को स्वीकार किया है- वीरेंद्र सचदेवा

19:08 PM

Delhi News: तुगलकाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं अपने काम के आधार पर वोट मांगता हूं

18:10 PM

Lok Sabha Election: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के पक्ष में की जनसभा

17:32 PM

Arvind Kejriwal Roashow: बदरपुर में CM केजरीवाल की रैली, सहीराम पहलाव के लिए कर रहे प्रचार 

16:06 PM

Delhi News: बिभव कुमार सीएम के साथ लखनऊ में थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने खबर फैला दी कि वह फरार हैं. पुलिस लगातार झूठ फैला रही है- सौरभ भारद्वाज 

16:02 PM

Arvind Kejriwal: आज अरविंद केजरीवाल एक महिला को पीटने वाले आदमी को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं- Manoj Tiwari

15:53 PM

Arvind Kejriwal: एक बार फिर सीएम हाउस जा सकती है FSL टीम

15:35 PM

AAP BJP HQ March: बीजेपी और पीएम 'जेल और बेल' का खेल खेल रहे हैं- गोपाल राय

15:11 PM

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने CM हाउस में एक लैपटॉप और प्रिंटर भी मंगवाया

15:06 PM

Yogi Adityanath Rally: सिरसा में कल होगी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली

14:48 PM

AAP March: अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि यह घटना उनके निर्देश पर हुई है- मनोज तिवारी 

14:09 PM

AAP BJP HQ March: स्वाति मालीवाल केस में जांच तेज. पुलिस ने कब्जे में लिया DVR. सीएम आवास से पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लिया.

13:12 PM

AAP BJP HQ March: आम आदमी पार्टी का मार्च हुआ खत्म. बीजेपी मुख्यालय से लौटे आप के नेता और कार्यकर्ता.

13:02 PM

AAP BJP HQ March:  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया. जेल का जवाब वोट से नारों के साथ प्रदर्शन.

13:01 PM

AAP BJP HQ March: आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर बैठकर शुरू की धरना.

12:53 PM

AAP BJP HQ March:  ड्रोन से कर रही है दिल्ली पुलिस निगरानी. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को आगे जाने से रोका.

12:43 PM

AAP BJP HQ March:  आम आदमी पार्टी के कार्यालय से बीजेपी मुख्यालय की ओर निकले अरविंद केजरीवाल.

12:41 PM

AAP BJP HQ March:  दिल्ली पुलिस लगातार ऐलान कर रही है कि धारा 144 लागू है. बैरिकेड्स को तोड़ने पर हिरासत में लिया जाएगा.

12:37 PM

AAP BJP HQ March: आधे घंटे धरने पर बैठेंगे अरविंद केजरीवाल. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

12:25 PM

AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल ने कहा, बजरंगबली का हाथ हमारे ऊपर है.

12:18 PM

AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल की बीजेपी मुख्यालय कूच...

 

12:16 PM

AAP BJP HQ March: जेल में केजरीवाल ने पढ़ी गीता
AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल ने कहा, जेल में दो बार गीता और एक बार रामायण पढ़ी.

12:15 PM

AAP BJP HQ March:  फर्जी केस बनाकर आप नेताओं को किया जा रहा है गिरफ्तार
AAP BJP HQ March: फर्जी केस बनाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल.

 

12:13 PM

AAP BJP HQ March: पीएम चाहते हैं कि पार्टी को खत्म कर दी जाए
AAP BJP HQ March: केजरीवाल ने कहा कि पीएम चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी को कूचल दिया जाए. पार्टी को खत्म कर दी जाए.

 

12:11 PM

AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप के काम की चर्चा पूरे देश में है. आम आदमी पार्टी की दफ्तर खाली कराना चाहती है बीजेपी.

 

12:10 PM

AAP BJP HQ March: आम आदमी पार्टी एक विचार है

AAP BJP HQ March: देश में फैल रही है आम आदमी पार्टी की चर्चा. केजरीवाल ने कहा  आम आदमी पार्टी एक विचार है. इसको कैसे कैद करोगे.

 

12:09 PM

AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है. आप के अकाउंट सीज करने की प्लानिंग.

 

 

12:05 PM

AAP BJP HQ March: अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. यहां देखें लाइव.

12:02 PM

AAP BJP HQ March: आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे अरविंद केजरीवाल. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद शुरू करेंगे मार्च.

11:42 AM

AAP BJP HQ March: मार्च के लिए घर से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल. आज बीजेपी मुख्यालय का आप करने वाली है घेराव.

11:07 AM

Delhi News Live Update: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

10:08 AM

Delhi News Live Update:  नोएडा के होटल में चौथी मंजिल पर लगी आग.

09:17 AM

Delhi News: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसे शाहजहां शेख मुस्कुरा-मुस्कुरा कर जा रहा था वैसे ही विभव कुमार भी मुस्कुरा रहे थे क्योंकि शाहजहां शेख की तरह उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री का हाथ उनके सर पर है."

08:25 AM

Delhi News: PM की दिल्ली रैली पर कन्हैया कुमार का कटाक्ष, कहा- साहेब को यमुना पार करने में 10 साल लग गए

08:02 AM

Delhi News Live Update:  दिल्ली-NCR में हीट वेव ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

07:01 AM

Delhi News Live Update: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जेल भरो आंदोलन. बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करेगी आप.

05:56 AM

Delhi News Live Update: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा है. वहीं, आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं संग बीजेपी मुख्यालय जाएंगे.