Delhi MCD Chunav Final Result List: दिल्ली के लोगों ने अब नगर निगम में भी AAP पर भरोसा जताया है. 250 में से 134 सीटें हासिल करके AAP ने 15 साल से MCD में काबिज BJP को बाहर कर दिया है.
Trending Photos
Delhi MCD Chunav Final Result List: 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी वार्डों में मतदान के बाद आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए थे, जहां पर 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 250 में से 134 सीटें जीतकर AAP ने बहुमत हासिल किया. Click here for full list Delhi MCD Chunav full Result List.
Delhi MCD election Result 2022
दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों में AAP ने 134 सीटें जीत कर बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं BJP को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई. इस जीत के साथ ही MCD में 15 साल के काबिज BJP के हाथों से राजधानी के बाद MCD भी निकल गई है.जीत के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए PM मोदी के सहयोग से विकास की बात कही.
MCD में जीत के बाद CM केजरीवाल ने दी दिल्लीवालों को बधाई
I congratulate the people of Delhi for this win and thank them for bringing change: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal as the party wins the Delhi MCD elections pic.twitter.com/UOctd9VjVC
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Gandhi Nagar Delhi MCD Election Result 2022
गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्ड में 2 में BJP और एक में कांग्रेस को जीत मिली है. गांधी नगर वार्ड-212 से BJP की प्रिया कम्बोज, शास्त्री पार्क वार्ड-213 से कांग्रेस के समीर अहमद और आजाद नगर वार्ड-214 से BJP की नीलम जीतू चौधरी जीती हैं.
Laxmi Nagar MCD Election Result
लक्ष्मी नगर विधानसभा के पांडव नगर के वार्ड-200 से भाजपा के यशपाल सिंह, ललिता पार्क वार्ड-201 से AAP की श्वेता निगम, शकरपुर वार्ड-202 से BJP के रामकिशोर शर्मा और लक्ष्मी नगर वार्ड-203 से BJP की अलका राघव ने जीत दर्ज की.
126 सीटों पर AAP की जीत
#DelhiMCDPolls | AAP crosses majority mark, wins 126 seats, BJP wins 97 seats as counting continues.
Congress wins 7, leads on 3 and Independent candidates win 3.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/tdlVFmXAvn
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Rohini MCD Election (Chunav) Result
रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्डों में BJP ने जीत दर्ज की है. रोहिणी F-52 से रितु गोयल, रोहिणी E-53 से प्रवेश वाही और रोहिणी D-54 से स्मिता कौशिक की जीत हुई है.
Delhi MCD Election (Chunav) Result 2022
250 में से अब तक AAP ने 119 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं 96 सीटों पर BJP को जीत मिली है.
Sultanpur Majra MCD Election Result
सुल्तानपुरी 43 ए से विजेता बॉबी किन्नर ने जीत के बाद जताया लोगों का आभार, कहा अब मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करना है.
"I want to dedicate my victory to the people who worked so hard for me. I would like to thank everyone. Now I just have to work for development in my area," said Bobi, the AAP candidate from transgender community who won from Sultanpuri-A ward#DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/Pg7fWhYMHL
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Patel Nagar Delhi MCD Election Result
MCD चुनाव में पटेलनगर विधानसभा के चारों वार्डों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें AAP को जीत मिली है. वेस्ट पटेल नगर-85 वार्ड से कविता चौहान, ईस्ट पटेल नगर-86 वार्ड से डॉ शैली ओबराय, रंजीत नगर-87 वार्ड से अंकुश नारंग और बलजीत नगर-88 वार्ड से रोनाक्षी शर्मा की जीत हुई है.
Shakur Basti Delhi MCD Election Result
शकूर बस्ती के तीनों वार्ड पर BJP ने जीत हासिल की है. सरस्वती वार्ड नंबर-58 से शिखा भारद्वाज गुप्ता,पश्चिम विहार वार्ड नंबर-59 से विनीत वोहरा और रानीबाग वार्ड नंबर- 60 से ज्योति अग्रवाल से जीत हासिल की है.
250 में 107 सीटों पर AAP की जीत
Delhi civic body polls: AAP wins 107 seats, BJP lags behind as counting continues
Read @ANI Story https://t.co/lewqTuJsUu#AAP #BJP #MCDResults #DelhiMCDElectionResults2022 pic.twitter.com/rLCsvKFjeV
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2022
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने की हार स्वीकार
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हम जनता के फैसले का स्वागत करते हैं. विपक्ष में बैठकर जनता की आवाज को उठाते रहेंगे.
Vikaspuri Delhi MCD Election (Chunav) Result
विकासपुरी विधानसभा के 6 वार्डों पर AAP की बड़ी जीत हुई है. विकासपुरी- 107 से साहिब आशीवाल, हस्तसाल- 108 से राखी यादव, विकास नगर-109 से अशोक पांडेय, कुंवर सिंह नगर-110 से राजबाला लाकड़ा, बापरौला-111 से रविंद्र सोलंकी, सैनिक एनक्लेव-112 से निर्मला कुमारी ने जीत हासिल की.
250 में 82 पर AAP और 62 पर BJP की जीत
MCD चुनाव में 250 वार्ड में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब तक 82 सीटों में AAP और 62 सीटों पर BJP को जीत मिली है.
Sultanpur Majra Delhi MCD Election Result
सुलतानपुर माजरा सीट से AAP के तीनों उम्मीदवारों को जीत मिली है. वार्ड नंबर-42 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-43 से बॉबी किन्नर और वार्ड नंबर-44 से दौलत पवार को जीत मिली है.
250 सीटों में 64 पर AAP, 50 पर BJP की जीत
MCD के 250 वार्डों में अब तक 120 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से 64 सीटों पर AAP, 50 सीटों पर BJP और 6 पर कांग्रेस को जीत मिली है.
250 वार्डों में अब तक 56 वार्डों में AAP और 46 वार्डों में BJP की जीत
Delhi civic body polls: AAP wins 56 wards, BJP 46 so far
Read @ANI Story | https://t.co/YAoZxKVooS#AAP #DelhiMCDElectionResults2022 #MCDResults pic.twitter.com/O1aNh7Ye00
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2022
Rithala Delhi MCD Election Result
रिठाला के 5 वार्डों में 4 में AAP और एक में BJP को जीत मिली है. रोहिणी ए-21 (स) से प्रदीप मित्तल, रोहिणी बी-22(म) सुमन राणा, रिठाला-23(स) शुभम कुमार त्रिपाठी, विजय विहार-24(म)पुष्पा सोलंकी और बुध विहार-25(स) से BJP के राजपाल गर्ग को जीत मिली.
39 वार्डों में सामने आए परिणाम
दिल्ली के सभी 250 वार्डों में अब तक 39 वार्डों में परिणाम सामने आ चुके हैं, जिसमें 20 में BJP, 17 में AAP और 2 सीटों में कांग्रेस को जीत मिली है.
BJP और AAP को 14-14 सीटों में मिली जीत
#DelhiMCDPolls | BJP and AAP win 14 seats each; Congress wins 2 seats. BJP currently leads on 91 seats & AAP leads on 116 seats, as the counting of votes continues.
Congress leading on 9, Independent on 3, BSP on 1.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/2nc0hx322t
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Sangam Vihar MCD Election Result
संगम विहार विधानसभा सीट के तीनों वार्ड में AAP को जीत मिली है. संगम विहार-सी-168 से पंकज गुप्ता, संगम विहार-बी- 169 काजल और तुगलकाबाद एक्सटेंशन- 170 से भगवीर सिंह ने जीत हासिल की.
Seelampur MCD Chunav Result
सीलमपुर विधानसभा के सभी वार्डों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें 4 में से 2 वार्डों पर BJP, एक पर कांग्रेस और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.सीलमपुर वार्ड 225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला, गौतमपुरी वार्ड 226 से बीजेपी के सत्या शर्मा, चौहान बांगर वार्ड 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी और मौजपुर वार्ड नंबर 228 से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा ने जीत हासिल की है.
Silampur Delhi MCD Election 2022 Result
चौहान बंगेर वार्ड नंबर-227 से कांग्रेस उम्मीदवार शगुफ्ता चौधरी की जीत
Mukandpur MCD Election Result
मुकुंदपुर वार्ड नंबर-8 से BJP प्रत्याशी गुलाब सिंह राठौर आम AAP के अजय शर्मा से 580 वोट से जीते
Shakarpur ward MCD Chunav Result
पूर्वी दिल्ली शकरपुर वार्ड से BJP के रामकिशोर शर्मा तीन हजार 14 वोट से जीते
Seelampur MCD Chunav Result
सीलमपुर वार्ड नंबर-225 से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला बेगम की जीत
Rohini MCD Chunav Result
रोहिणी वार्ड नंबर- 42
AAP उम्मीदवार राजेश आगे
वार्ड नंबर- 43
AAP उम्मीदवार बॉबी किन्नर आगे
वार्ड नंबर- 44
AAP उम्मीदवार दौलत पवार आगे
वार्ड नंबर- 49
AAP उम्मीदवार राकेश जाटव आगे
वार्ड नंबर- 50
BJP उम्मीदवार राजेश्वरी जाटव
वार्ड नंबर- 51
BJP उम्मीदवार धर्मवीर शर्मा आगे
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show AAP now leading on 109, BJP on 105 and Congress on 9 seats.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/OYguGITT03
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Kadipur MCD Election Result
कादीपुर वार्ड नबंर-7 में 3 राउंड के बाद AAP प्रत्याशी मुनेश राहुल शर्मा आगे
#DelhiMCDPolls | Latest official trends show AAP now leading on 109, BJP on 105 and Congress on 9 seats.
Counting is underway for 250 wards. pic.twitter.com/OYguGITT03
— ANI (@ANI) December 7, 2022
CM अरविंद केजरीवाल के घर शुरू हुई जश्न की तैयारी
MCD चुनाव के बाद आज सभी 250 वार्डों में काउंटिंग हो रही है, जिसके साथ AAP कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. CM केजरीवाल के घर फूल पहुंचाए जा रहे हैं.
Sultanpur Majra MCD Election Result
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से ट्रांसजेंडर AAP उम्मीदवार बॉबी किन्नर आगे
Jharoda MCD Election Result:
पहले राउंड में झरोडा वार्ड नम्बर 10 से AAP प्रत्याशी गगनदीप चौधरी BJP से 150 वोट से आगे.
Anand Vihar MCD Election Result:
आनंद विहार वार्ड नंबर-206 से BJP उम्मीदवार डॉ मोनिका पंत आगे.
MCD Election Result:
आधिकारिक रुझानों के अनुसार, BJP 55 सीटों पर, AAP 20 पर और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.
AAP का नारा- अच्छे होंगे 5 साल MCD में भी केजरीवाल
MCD चुनाव परिणाम से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. AAP ने जीत के पहले नया नारा दिया है- 'अच्छे होंगे 5 साल MCD में भी केजरीवाल'
Seelampur MCD Election Result:
सीलमपुर विधानसभा वार्ड नंबर-226 गौतमपुरी से AAP के अनिल जैन आगे.
Mangolpuri MCD Election Result:मंगोलपुरी ITI के मतगणना केंद्र की तस्वीरें
Counting of votes for the #MCDPolls in Delhi began today at 8 am. Visuals from the counting centre at Mangolpuri ITI. pic.twitter.com/5EUUHWtHep
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Rithala MCD Election Result:
रिठाला विधानसभा के वार्ड नंबर- 21 से AAP के प्रदीप मित्तल आगे चल रहे हैं.
Shahdara MCD Election Result 2022:
सुबह के 8 बजते ही सभी मतगणना केन्द्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
काउंटिंग से पहले कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा
अब से कुछ ही मिनटों में MCD चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी. एक और जहां AAP आत्मविश्वास से लबरेज़ है वही BJP भी जीत का दावा कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
काउंटिंग के पहले भगवान का आशिर्वाद लेने पहुंचे प्रत्याशी
मतगणना से पहले कई प्रत्याशी मंदिरों में जाकर अपने अपने श्रद्धा अनुसार पूजा अर्चना कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले मौजपुर वार्ड-228 से BJP प्रत्याशी अनिल गौड़ ने भगवान शिव से आशीर्वाद लिया और जीत की कामना की.
MCD Election Result Live update
अब से कुछ ही देर में सभी 250 वार्डों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी, काउंटिंग शुरू होने के शुरुआती 1 घंटें में रूझान आने लगेंगे.
सभी 42 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतगणना करेंगे. राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक वार्ड की मतगणना के लिए 4-10 टेबल लगाई गई हैं, साथ ही 5-10 राउंड में काउंटिंग होगी.
अब से कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग
MCD polls: Counting of votes for 250 wards to begin at 8 am today
Read @ANI Story | https://t.co/0DF9fuD8RX#MCDElections2022 #MCDPolls #AAP #Congress #BJP #Delhi pic.twitter.com/gF6EIpSY2I
— ANI Digital (@ani_digital) December 7, 2022
MCD Election में हुआ 50 फीसदी मतदान
दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चली. इस दौरान 73,20,577 वोटर्स ने मतदान किया, जो कुल वोट का 50.47% है.
MCD Election में किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
MCD चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 709 महिलाएं और 640 पुरुष हैं. AAP और BJP ने सभी 250 वार्डों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से 247 वार्डों से उम्मीदवार मैदान में हैं. BSP ने 132 वार्ड, NCP ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्डों मेंं चुनाव लड़ा है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.