Delhi News Live Update: ED के शिकंजे के बाद अब के कविता से पूछताछ के लिए CBI ने दर्ज की अर्जी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2190445

Delhi News Live Update: ED के शिकंजे के बाद अब के कविता से पूछताछ के लिए CBI ने दर्ज की अर्जी

Delhi News Live Update: दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने के कविता से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. फिलहाल के कविता मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की हिरासत में हैं.

Delhi News Live Update: ED के शिकंजे के बाद अब के कविता से पूछताछ के लिए CBI ने दर्ज की अर्जी
LIVE Blog

Delhi NCR News Live Update: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने BRS नेता के कविता से जेल में पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. के कविता अभी दिल्ली में ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

05 April 2024
22:09 PM

Haryana News: चुनाव आयोग के अधिकारी पर गंभीर आरोप. सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने गाली देकर निवेदन रद्द किया.

21:42 PM

Sonipat News: सोनीपत STF और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को सोनीपत एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है. गिरफ्तार बदमाश प्रवीण उर्फ डाटा निवासी गांव डाटा नारनौंद और हिमांशु निवासी नारनौंद हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं.

21:01 PM

Delhi News Live Update: दीपक बाबरिया ने बैठक के बाद दी जानकारी CEC की अगली बैठक में उम्मीदवारों पर मुहर.

20:03 PM

Haryana news Live Update: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए करना होगा इंतजार. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा आज नामों पर चर्चा हुई है, लेकिन हरियाणा को लेकर एक बार केंद्रीय चुनाव समिति बैठक में ही हरियाणा लोकसभा उम्मीदवार फाइनल हो पाएंगे. हमारे लीडर्स के कुछ मीटिंग्स भी सरसरी तौर पर चर्चा हुई लेकिन नाम फाइनल नहीं हो पाए.

19:27 PM

Delhi News Live Update:  कांग्रेस की CEC की बैठक खत्म. हरियाणा को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक खत्म हो गई है.

19:24 PM

Haryana News Live Update: कांग्रेस CEC की बैठक जारी हरियाणा के उम्मीदवारों पर मंथन.

19:05 PM

Delhi News Live Update: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी. दिल्ली के उम्मीदवारों को लेकर हो रहा है मंथन.

18:43 PM

Panchkula: पुलिस भर्ती के नाम पर ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश पुलिस ने नकली DCP क्राइम को किया गिरफ्तार.

18:15 PM

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई. शार्प शूटर अभिनव वर्मा को किया गिरफ्तार.

17:41 PM

Haryana News Live Update: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू. हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की आ सकती है लिस्ट.

17:11 PM

Delhi News Live Update: दिल्ली के LG का सौरभ भारद्वाज को पत्र. पत्र में उठाया स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा.

16:29 PM

Bhiwani News Live Update: सरसों की सरकारी खरीद जारी, 26 मार्च से जारी होगी सरसों की सरकारी खरीददारी.

16:00 PM

Kurukshetra News Live Update: कुरूक्षेत्र में जैन मंदिर पुजारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

15:28 PM

Delhi NCR News Live Update: ED के शिकंजे के बाद अब CBI की कार्रवाई

Delhi NCR News Live Update: दिल्ली शराब नीति मामले में CBI ने BRS नेता के कविता से जेल में पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. के कविता अभी दिल्ली में ED की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

 

05:10 AM

Delhi Nihal Vihar Murder: पत्नी-बेटी की हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या
Delhi News Live Update: दिल्ली के निहाल विहार इलाके के एक घर से तीन शव बरामद हुए हैं. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.