Kurukshetra News: गोली कांड का मास्टरमाइंड निकला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, पुलिस ने लिया रिमांड पर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1764689

Kurukshetra News: गोली कांड का मास्टरमाइंड निकला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, पुलिस ने लिया रिमांड पर

Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दो युवकों ने IELTS के संचालक पर फायरिंग की थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को 6 दिन के रिमांड पर लिया है.

Kurukshetra News: गोली कांड का मास्टरमाइंड निकला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, पुलिस ने लिया रिमांड पर

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र गोली कांड का मास्टरमाइंड सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का हत्यारा प्रियव्रत फौजी ही है. बीती 30 जून को कुरुक्षेत्र में एक आईलेट्स (IELTS) सेंटर चालक पर 2 युवकों ने सुंदरपुर फ्लाईओवर पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. वहीं कुरुक्षेत्र पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर फौजी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Route Divert: कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस करेगी रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी

फायरिंग कर मांगी फिरौती
बीते दिनों कुरुक्षेत्र में एक आईलेट्स सेंटर संचालक युवक पर दो बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इतना ही नहीं घटना को अंजाम दे हमलावरों ने परिवार को फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी और फिरौती न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात भी कही थी, जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ.

आरोपी को लिया रिमांड पर
कुरुक्षेत्र पुलिस उसी दिन से इन हमलावरों की तलाश में जुट गई थी और घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही थी. पुलिस को अपनी जांच में मिले कुछ सुराग के बाद सिद्धू मूसेवाला के मुख्य हत्यारे प्रियव्रत फौजी को आज करनाल से कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शार्प शूटर है प्रियव्रत फौजी
निरीक्षक प्रतीक के अनुसार हमला करने वालों ने अंकुश कमालपुरिया और प्रियव्रत फौजी के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद आज प्रियव्रत फौजी को करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. प्रतीक ने बताया कि पहले भी प्रियव्रत फौजी पर विभिन्न धाराओं के खिलाफ अनेकों मामले दर्ज हैं. प्रियव्रत फौजी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शार्प शूटर है. इनमें मुख्य मामला पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से जुड़ा है. माना गया है कि सिद्धू मुसेवाला पर गोलियां चलाने वालों में एक नाम प्रियव्रत फौजी का भी शामिल है.

Input: DARSHAN KAIT