Kisan Andolan News: आंदोलन करने से पहले क्या किसानों ने ली इजाजत: अनिल विज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2540556

Kisan Andolan News: आंदोलन करने से पहले क्या किसानों ने ली इजाजत: अनिल विज

Kisan Andolan News: विज ने किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल दाग दिया और कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी. ऐसे ही किसना बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं. 

Kisan Andolan News: आंदोलन करने से पहले क्या किसानों ने ली इजाजत: अनिल विज

Ambala News: अंबाला में सोमवार को मंत्री अनिल विज ने छावनी के लोगों के लिए जनता दरबार लगाया. विज ने आज भी जनता दरबार में अपने चिर परिचित अंदाज में अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण करने के लिए सख्त आदेश दिए. विज के दरबार में लोग रोते-बिलखते अपना दुखड़ा सुनाया. जिसपर विज ने भी अधिकारियों को फटकार लगाई.

किसान 6 दिसंबर को दिल्ली जाने का ऐलान कर चुके हैं. इसको लेकर जब विज से सवाल किया गया तो विज ने उल्टा किसानों पर ही सवाल दाग दिया और कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी. ऐसे ही किसना बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं. 

अनिल विज का जनता दरबार में काफी भीड़ देखने को मिली. आज भी अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में विज के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी-लंबी कतार लगी दिखाई दी. हर किसी को ये विश्वास था कि विज उनकी फरियाद सुनेंगे और उनकी समस्या का समाधान मौके पर ही कर देंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Kooch: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कहा-किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे

गब्बर के जनता दरबार का हर किसी को इंतेजार रहता है, क्योंकि फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है. यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है. आज भी विज के जनता दरबार में कहा कि उनके पास सभी विभागों की शिकायतें आ रही है और उन्होंने सभी अधिकारी को आदेश दिए है कि सभी शिकायत पर बिना किसी बहाने के त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. 

प्रदेश की सैनी सरकार ने हाल ही में 80 करोड़ की लगत से हेलीकॉप्टर खरीदा है, जिसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जगह-जगह बयान दे रहे हैं. इसी को लेकर विज ने भूपेंद्र हुड्डा का मजाक उड़ाते हुए उनकी तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार कादरखान से कर दी और कहा कि एक फिल्म के कादर खान भी हुड्डा जी जैसा लीडर था और उसने उस फिल्म में अपने PA को दो प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉफ्ट से आए तो तुमने बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे हैं और अगर गाड़ी से आए तो ये बोलना है कि इनके पास हेलीकॉप्टर है फिर भी गाड़ी से आ रहे है ताकि लोग मर जाए.  हुड्डा ने अपने बयान में कहा था कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे है और सरकार सो रही है जिसपर भी विज ने प्रतिक्रिया दी. 

विज ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल गांधी ने देश की आर्थिक हालत खराब होने की बात कही है. विज ने कहा कि देश की आर्थिक हालत ने सुधार किया है और अर्थव्यवस्था हमारी अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. विज ने राहुल गांधी पर सवाल उठते हुए कहा कि राहुल गांधी कहा से पढ़े है कौन उन्हें आंकड़े लाकर देता है वो मालूम नहीं है. 

ये भी जानें: Kisan Andolan: 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच का किसानों ने किया ऐलान

INPUT: AMAN KAPOOR

 

Trending news