कैथल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर किया प्रेग्नेंट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1516904

कैथल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर किया प्रेग्नेंट

कैथल में नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को मामले में शिकायत मिली थी कि आरोपी ने नाबालिग से कई बार रेप किया है.

कैथल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर किया प्रेग्नेंट

विपिन शर्मा/कैथल: कैथल में नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: MCD: मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में AAP-BJP में छिड़ा संग्राम, पार्षदों में धक्कामुक्की, गिराया पोडियम

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले कैथल में इंस्टाग्राम पर दोस्त बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. युवती ने गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद नाबालिग ने महिला थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी.

महिला थाना में दी शिकायत में एक कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि 20 नवंबर को शहर निवासी साहिल ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. दोस्ती के 4 दिन बाद ही साहिल ने उसे शहर के एक कैफे में कॉफी पिलाने के बहाने बुलाया था. इस दौरान उसने कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

नाबालिग ने बताया कि साहिल ने उसके साथ 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक कई बार दुष्कर्म किया. मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने माता-पिता को आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.