झज्जर में 17 गांवों की जमीन होगी एक्वायर, प्रति एकड़ करोड़ों रुपये देगी सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1503160

झज्जर में 17 गांवों की जमीन होगी एक्वायर, प्रति एकड़ करोड़ों रुपये देगी सरकार

हरियाणा में केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ नया रेल कॉरिडोर बन रहा है. इसके लिए झज्जर के 17 गावों की जमीन एक्वायर होगी, जिसके लिए सरकार ने सर्कल रेट से 1.5 गुना रुपये देने की घोषणा की है.

झज्जर में 17 गांवों की जमीन होगी एक्वायर, प्रति एकड़ करोड़ों रुपये देगी सरकार

जगदीप/जाखड़ झज्जर: केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ नया रेल कॉरिडोर बनने जा रहा है. हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए 17 गांव के किसानों की जमीनों का अधिग्रहण भी किया जा चुका है. आज बहादुरगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव ने झज्जर जिले के 17 गांवों के किसानों की जमीनों के मुआवजे की घोषणा की है. 17 गांव के किसानों को करीब 340 करोड़ रुपये का मुआवजा दीया जाना है, लेकिन किसानों ने इस मुआवजा राशि पर सवाल खड़े किए हैं और किसानों की एक पंचायत मांडोठी गांव में बुलाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में लड़की ने व्यापारी से की वीडियो कॉल, एडिट कर बनाया अश्लील फिर ठगे 6 लाख रूपये

केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ प्रस्तावित हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर को बनाने की दिशा में सरकार ने एक और कदम बढ़ा दिया है. सरकार ने 17 गांव के किसानों की जमीनों के मुआवजे की घोषणा आज कर दी है. अलग-अलग गांव के हिसाब से 50 लाख से लेकर ढाई करोड़ रुपये तक प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों का मुआवजा तय किया गया है. यह मुआवजा सर्कल रेट का डेढ़ गुना रखा गया है. यानी किसानों को जमीन के सरकारी रेट से 50 प्रतिशत ज्यादा मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

किसानों ने सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि पर सवाल खड़े किए हैं. किसानों का कहना है कि उनकी जमीनें बेशकीमती हैं. जबकि अधिकारियों ने उनकी जमीनों की कीमत कम आंकी है. जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए किसान चंडीगढ़ जाकर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. ऐसे में अब किसानों ने मांडोठी गांव में झज्जर जिले के 17 गांव के किसानों की बैठक बुलाई है और इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि किसान मुआवजा लेंगे या फिर नए आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.

एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस रेल कॉरिडोर के बनने से लोगों को काफी फायदा होगा. इतना ही नहीं किसानों की जमीन रेलवे लाइन और एक्सप्रेसवे के बीच में बस जाएगी. उसे करने के लिए भी कमेटी का गठन किया जा चुका है. किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर नाम वाली यह परियोजना सरकार का एक सराहनीय कदम है, लेकिन किसानों की जमीनों की कीमत कम आंका जाना सरकार और अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में किसानों ने जो पंचायत बुलाई है. उसमें क्या फैसला होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा.

Trending news