Riddle Test: वो कौन है, जो हमेशा सोने के बाद ही आती है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2470245

Riddle Test: वो कौन है, जो हमेशा सोने के बाद ही आती है?

Riddle Test: चाहे बच्चे हो या बड़े हर किसी को पहेलियों को सॉल्व करना काफी पसंद होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर हैं, पहेलियों के कुछ ऐसे सवाल, जो आपको काफी हद तक गुदगुदाएंगीं, लेकिन साथ ही साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ाने में मददगार साबित होंगी. चलिए फिर शुरू कीजिए.

Riddle Test: वो कौन है, जो हमेशा सोने के बाद ही आती है?

Riddle Test: पहेलियां सुलझाने का शौक सभी को होता है. हम अक्सर अखबार या मोबाइल में पहेलियों को हल करने में समय खर्च करना काफी पसंद करते हैं. पहेलियां पहले सिर्फ मनोरंजन का साधन हुआ करती थीं, लेकिन अब इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कई हद तक पूछा जाता है. इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ मजेदार पहेलियां (Riddles) और उनके जवाब (Riddle Questions Answers) लेकर आए हैं, जो आपको आपके दादी-नानी के जमाने की याद दिलाने के साथ-साथ आपका ज्ञान भी बढ़ाने का काम करेंगीं. चलिए फिर शुरू कीजिए.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती?
जवाब: प्लेट, प्लेट को हम खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन कभी भी इसे खाते नहीं हैं.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में डालने पर भीगती नहीं है?
जवाब: परछाई. जी हां, वो परछाई ही है, जो पानी से कभी भी नहीं भीगती.

पहेली: ऐसा कौन सा जीव है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा. जी हां, कंगारू चूहा कभी भी पानी नहीं पीता है!

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है?

पहेली: ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब हर कोई अलग देता है?
जवाब: "तुम्हारा नाम क्या है?", इस सवाल का जवाब सब कोई लगभग अलग-अलग ही देता है.

पहेली: ऐसा कौन सा पेड़ है जिसका कोई बीज नहीं होता?
जवाब: बांस. जी हां, बांस के पेड़ का कोई भी बीज नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: ऐसी कौन सी चीज है, जो पहनने के बाद आप उसे नहीं देख सकते?

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जो ऊपर जाती है पर नीचे नहीं आती?
 जवाब: उम्र. जी हां, उम्र हमेशा ऊपर की ओर जाती है, लेकिन कभी भी नीचे नहीं आती है.

पहेली: वह क्या है जो पहले काले रंग का होता है, लेकिन जलने पर लाल हो जाता है और ठंडा होने पर सफेद?
जवाब: इसका सही जवाब है कोयला. कोयला पहले काला रहता है. जलने पर लाल हो जाता है. फिर जलने के बाद सफेद राख हो जाता है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो कमरे में हो लेकिन कोई देख नहीं सकता?
जवाब: हवा. हवा, एक ऐसी चीज है, जो कमरे में होती है लेकिन दिखाई नहीं देती.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जो रोशनी में खिलती है, लेकिन रात होते ही गायब हो जाती है?
जवाब: परछाई, जी हां, परछाई रात होते ही खत्म हो जाती है.

पहेली: वह क्या है, जो सोने के बाद ही आती है?
जवाब: इसका सही जवाब है, सपना. सपने सोने के बाद ही आते हैं.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.