Ind vs Aus: जानें तीसरे टी20 मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1982093

Ind vs Aus: जानें तीसरे टी20 मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम की Playing 11

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. अगर आज मुकाबला जीतने में भारतीय टीम कामयाब होती है तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. 

Ind vs Aus: जानें तीसरे टी20 मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम की  Playing 11

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टीम ने सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय युवा टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. आइए नजर  डालते हैं कि क्या हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन.

Ind vs Aus T20 ओपनिंग 
ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बाएं हाथ के यशस्वी जयसवाल और दांए हाथ के ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.  यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी इस सीरीज में काफी खतरनाक रही हैं. दोनों की जोड़ी ने इस सीरीज में भारतीय टीम का ताबड़तोड़ शुरुआत दी हैं. 

India vs Australia 3rd T20 मिडिल ऑर्डर 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. ईशान का बल्ला इस समय जमकर आग उगल रहा हैं. वहीं नंबर 4 पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इस मुकाबले में भी रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. रिंकू सिंह का बल्ला इस सीरीज में जमकर आग उगल रहा है. वह अभी तक टीम को फिनिशिंग टच देने में कामयाब रहे है.

वहीं ऑलराउंडर की सूची में नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर अक्षर पटेल का मौका दिया जा सकता है, जो कि भारतीय टीम को बल्लेबाजी में के साथ-साथ गेंदबाजी में मजबूती देने में माहिर हैं. वहीं अक्षर के साथ रवि बिश्नोई भी मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आवेश खान को मौका मिल सकता है. आवेश को अर्शदीप की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज में अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए है. वहीं आवेश के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार भारतीय तेज गेंदबाजी संभालते नजर आ सकते है.

Ind vs Aus 3rd T20 Playing 11 | भारत की संभावित Playing 11

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार. 

Trending news