Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक कंपनी में आग लग गया. यहां पर ब्रांड की रैपर की छपाई का काम होता था. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई.
Trending Photos
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र स्थित साइट 5 में एक कंपनी में भीषण आग लग गई. यह कंपनी अलग-अलग ब्रांड की रैपर की छपाई का काम करती थी. यहां केमिकल भी मौजूद थे. आग का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है. घटना की सूचना शाम 6:55 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई.
इस कारण लगी थी आग
दमकल की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान टीम को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. आग को काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग के चलते कंपनी के पास स्थित संडे मार्केट भी चपेट में आ गए. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर संडे मार्केट को खाली करवा दिया. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग की वजह की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi चुनाव में गुजरात पुलिस की तैनाती पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, BJP बोली-'झांसेबाज'
कोई नहीं हुआ जख्मी
यह घटना कंपनी के लिए भारी नुकसान लेकर आई, हालांकि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. आग पर काबू पाने के बाद दमकल विभाग और पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया और आसपास के इलाकों को सुरक्षित किया. दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच कर आग को बुाझाने में सफर रही. काफी देर बाद ही आग पर काबू पाया गया.