HTET की परीक्षा आज, 1046 परीक्षा केंद्रों में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
Advertisement

HTET की परीक्षा आज, 1046 परीक्षा केंद्रों में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

HTET Exam: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को किया जाएगा. आज एक सत्र में, तो वहीं कल 2 सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी. 

HTET की परीक्षा आज, 1046 परीक्षा केंद्रों में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

नई दिल्ली: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को किया जा रहा है. पहले दिन ये परीक्षा एक शिफ्ट में होगी, तो वहीं दूसरे दिन यह दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election के लिए राज्य चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, 70 हजार जवान रहेंगे तैनात

 

1 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्र
परीक्षा के लिए 1046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 03 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी, जिसमें 60794 परीक्षार्थी, 327 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. जबकि 4 दिसंबर को 504 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होने वाली लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 149430 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक 215 परीक्षा केंद्रों पर लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 95493 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

ये भी पढ़ें- पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण आज, CM मनोहर लाल वर्चुअली होंगे शामिल

 

परीक्षा के 30 मिनट पहले तक मिलेगी एंट्री
अभ्यर्थी परीक्षा समय के 30 मिनट पहले तक परीक्षा केन्द्र में एंट्री कर सकते हैं. सुबह की शिफ्ट में 9 बजकर 30  मिनट तक और शाम की शिफ्ट के लिए 2 बजकर 30 मिनट तक छात्र परीक्षा केन्द्र में प्रवेश ले सकते हैं. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा केन्द्र में CCTV कैमरा, मेटल डिटेक्टर, जैमर के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील केन्द्रों में निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड की भी तैनाती की गई है. 

Trending news